जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने 300 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजनाओं के लिए किया यह बड़ा करार

Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर कारोबार जगत से है, जहाँ जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने एक बड़ा करार किया है। जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने 300 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजनाओं के लिए भारतीय सौर ऊर्जा निगम लिमिटेड (सेकी) के साथ ऊर्जा खरीद समझौता (PPA) किया है।

जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा पीपीए पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिसके तहत 2.94 रुपये प्रति किलोवाट (केडब्ल्यूएच) की दर से 25 वर्षों तक आपूर्ति की जानी है। कंपनी ने कहा जेएसडब्ल्यू एनर्जी की सहायक कंपनी की अनुषंगी जेएसडब्ल्यू रीन्यू एनर्जी थ्री ने 300 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजनाओं के लिए सेकी के साथ पीपीए किया है।

कंपनी ने बताया कि परियोजनाएं महाराष्ट्र में स्थित हैं और इनके अगले 24 महीनों में शुरू होने की संभावना है, वहीं इसका फायदा आगे आने वाले समय में दिखेगा।

Also Read: PPF अकाउंट पर लेना है लोन, जानिए इसके बारे में

Get real time updates directly on you device, subscribe now.