Kannauj Lok Sabha: सपा सुप्रीमो ने भरी हुंकार, सांसद सुब्रत पाठक से चुनावी टक्कर के आसार

Kannauj Lok Sabha: लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र समाजवादी पार्टी ने अब तक 31 प्रत्याशियों की सूची को जारी कर दी है. खबरें हैं कि बाकी बची सीटों पर जल्द ही अन्य उम्मीदवारों के नामों का भी एलान किया जा सकता है. इन सबके बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है.

सूत्रों के मुताबिक, अखिलेश यादव का कन्नौज सीट से लोकसभा चुनाव लड़ना लगभग तय हो गया है. जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने यहां तैयारी और तेज कर दी है. खुद अखिलेश यादव की ओर से ये संकेत दिया गया है.

करीबी कार्यकर्ताओं को फोन पर दी जानकारी

सूत्रों के मुताबिक, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज में अपने करीबी पार्टी कार्यकर्ताओं से फोन पर बात की है. और उन्हें इस बात की जानकारी दी है कि वो कन्नौज से ही लड़ने जा रहे हैं. इसलिए यहां चुनाव की तैयारियां तेज करने को कहा गया है. अखिलेश यादव के इस संकेत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में भी उत्साह देखने को मिल रहा है. स्थानीय नेताओं ने क्षेत्र में लोगों के संपर्क बनाना भी शुरू कर दिया है.

कन्नौज सीट से चुनाव लड़ सकते हैं अखिलेश यादव

बता दें कि उत्तर प्रदेश की कन्नौज सीट सपा का गढ़ रही है. साल 1998 से लेकर 2014 तक इस सीट पर सपा का ही कब्जा रहा है लेकिन, 2019 के चुनाव में बीजेपी के सुब्रत पाठक ने इस सीट से डिंपल यादव को हरा दिया था. जिसके बाद बीजेपी ने इस क्षेत्र में काफी हद तक प्रभाव डाला है. भारतीय जनता पार्टी ने यहां से एक बार फिर सुब्रत पाठक को ही प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में यहां अखिलेश यादव और सुब्रत पाठक के बीच जंग देखने को मिल सकती है.

Also Read: पीएम मोदी ने पार्टी को दिया इतना चंदा, शेयर की डोनेशन की पर्ची

बीजेपी की ओर से प्रत्याशी घोषित होने के बाद अखिलेश यादव ने पार्टी के करीबियों से बात की है. सपा के जिलाध्यक्ष कलीम खान ने बताया कि है कि अखिलेश यादव ने यहां से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. सूत्रों के मुताबिक, सपा 10 मार्च को इस सीट अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने का एलान कर सकती है. इस दिन सपा की नई लिस्ट भी सामने आ सकती है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.