Delhi Budget 2024: बजट पेश करने से पहले आतिशी ने लिया सिसोदिया की मां से आशीर्वाद, कुछ देर में शुरू होगा भाषण

Delhi Budget 2024: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार आज 2024-25 का बजट (Delhi Budget 2024) पेश करने जा रही है। खास बात है कि आम आदमी पार्टी की सरकार का यह लगातार दसवां बजट है। जिसे वित्त मंत्री आतिशी पहली बार पेश करेंगी। इस बार 80 हजार करोड़ से ऊपर का बजट रह सकता है। बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा और परिवहन पर भी फोकस रह सकता है।

तो वहीं दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने सोमवार को बजट पेश (Delhi Budget 2024) करने से पहले आप के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मां और पत्नी से आशीर्वाद लिया।

आतिशी अपना पहला बजट पेश करेंगी

सिसोदिया को दिल्ली आबकारी नीति मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पिछले साल 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। उन्होंने गिरफ्तारी के बाद दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। पिछले साल कैलाश गहलोत ने दिल्ली का बजट प्रस्तुत किया था। आतिशी को पिछले साल मार्च में मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था और वह आज अपना पहला बजट पेश कर रही हैं।

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा कि 2015 से 2022 तक हर साल मनीष जी का बजट भाषण सुना है। मैं आज जब उनकी अनुपस्थिति में बजट पेश करने जा रही हूं, तो उससे पहले मनीष जी की पत्नी और उनकी माताजी से आशीर्वाद लिया।

इस चुनावी साल में आप का ये बजट सभी वर्गों के लोगों का विशेष ध्यान रखे जाने की अनुमान है। सरकार इस साल भी जनता से जुड़ी परियोजनाओं पर फोकस रखेगी।

आम आदमी पार्टी की सरकार के इस कार्यकाल का यह अंतिम पूर्ण बजट है। अगला बजट पेश होने से पहले ही फरवरी में विधानसभा चुनाव हो जाएंगे। आप सरकार का यह लगातार दसवां बजट है। जिसे वित्त मंत्री आतिशी पहली बार पेश करेंगी।

Also Read: ED के आठवें समन पर बोले CM केजरीवाल, 12 मार्च के बाद एजेंसी के सामने पेश होने को…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.