Kanpur Crime : इंस्टाग्राम पर दोस्ती फिर जानलेवा हमला, डीपी और हकीकत में छलावा होने पर भड़का युवक, जानिए क्या है मामला

Kanpur Crime News : सोशल मीडिया पर महिला से प्यार और फिर जानलेवा हमला करने का मामला कानपुर के सचेंडी में सामने आया है। बता दें युवक ने महिला पर इसलिए जानलेवा हमला कर दिया कि महिला की तस्वीर इंस्टाग्राम पर कुछ और लगी थी लेकिन हकीकत में वह बिल्कुल अलग थी। इससे झल्लाए युवक ने जानलेवा हमला किया और फिर भाग निकला, वहीं पुलिस ने जांच-पड़ताल की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि सचेंडी में रहने वाले विजय बहादुर पोस्ट ऑफिस में कार्यरत हैं। घर में उनकी 42 साल की पत्नी अनीता और बेटा हैं। पुलिस के अनुसार उनका बेटा जब ढाई बजे घर आया तो महिला अनीता लहूलुहान हालत में जमीन पर अचेत पड़ी हुई थीं। परिवार के लोगों ने उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया और इसके बाद सचेंडी थाने पर सूचना दी। पुलिस ने जब जांच की तो पता चला अनीता का इलाके में रहने वाले 23 साल के युवक दीपेंद्र से इंस्टाग्राम पर दोस्ती थी। वहीं दोनों की लंबे समय से बात होती थी, जिसके बाद अनीता ने दीपेंद्र को मिलने के लिए घर पर बुलाया था।

दीपेंद्र की मानें तो अनीता ने इंस्टाग्राम के प्रोफाइल पर दूसरी तस्वीर लगा रखी थी, जब महिला के बुलाने पर वह मिलने पहुंचा तो अनीता को देखकर वापस आने लगा। क्यों कि तस्वीर में वह जैसी थी, हकीकत में जमीन आसमान का अंतर था। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और मारपीट के दौरान वह गिर पड़ी। दीपेंद्र के मुताबिक उसने महिला का सिर पकडक़र जमीन पर पटक दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गई और वह भाग गया।

डीसीपी वेस्ट ने बताया कि आरोपी को रविवार रात को अरेस्ट कर लिया था। महिला के पति की तहरीर पर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। अब सोमवार को आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा। महिला और युवक में दोस्ती थी।

Also Read : Azamgarh Crime : छात्रा पर किया अश्लील कमेंट, इसके बाद इंस्टाग्राम पर अपलोड किया वीडियो, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.