कानपुर विकास प्राधिकरण: अवैध निर्माण पर केडीए का शिकंजा, 15 भवन सील

Sandesh Wahak Digital Desk: अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाकर केडीए ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने 15 ऐसे भवनों को सील किया है जोकि अनाधिकृत व अवैध रूप से बने थे या बनाए जा रहे थे।

कानपुर विकास प्राधिकरण (Kanpur Development Authority) के उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल के निर्देश के क्रम में प्रवर्तन (जोन-1) के विशेष कार्याधिकारी डा. रवि प्रताप सिंह के नेतृत्व में 15 अवैध/अनाधिकृत परिसरों/निर्माणों को सटीक रणनीति के साथ सीलिंग कार्यवाही सफलतापूर्वक की गई। विशेष कार्याधिकारी डा. रवि प्रताप सिंह ने बताया कि उक्त 15 सील परिसरों को पुलिस अभिरक्षा में दिये जाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। उन्होंने बताया कि जनमानस को जागरूक किया गया है।

निर्माण/विकासकार्य के विरुद्ध सीलिंग कार्रवाई

बताया कि न्यू कानपुर सिटी परियोजना में सम्मिलित आराजियों में भी किये जा रहे निर्माण/विकासकार्य के विरुद्ध सीलिंग कार्रवाई की गयी। साथ ही यह संदेश दिया गया कि कानपुर विकास प्राधिकरण की इस महत्वकांक्षी परियोजना के अन्तर्गत चिन्हित आराजियों पर किसी भी तरह का निर्माण/अन्य गतिविधियॉ संचालित नहीं होने दी जाएंगी।

कार्रवाई के दौरान मुस्तैद केडीए के अधिकारी व सुरक्षा बल।

जैसा कि विदित है, यहॉ पर लैण्ड बैंक से अनापत्ति प्रमाण पत्र व नक्शा स्वीकृति पर रोक लगी है एवं सहमति के आधार पर केडीए (Kanpur Development Authority) जमीनों का क्रय कर रही है, ताकि योजना को शीघ्र-अतिशीघ्र धरातल पर उतारा जा सके। सीलिंग की कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता शैलेन्द्र सिंह, सहायक अभियंता जे.एन.पाण्डेय, अवर अभियंता प्रवीण शर्मा, सी.बी. पाण्डेय तथा जोन के समस्त सुपरवाइजर व पर्याप्त सुरक्षा बल मौजूद रहा।

यह भवन/परिसर हुए सील

  • सोना पैलेस धोबी पुलिया के बगल में आजाद मार्ग शुक्लागंज उन्नाव।
  • परिसर सं.-90/76 सी-1बी वाजिदपुर, जाजमऊ कानपुर।
  • परिसर सं.-105/39 हलीम प्राइमरी स्कूल के सामने चमनगंज, कानपुर।
  • परिसर सं.-108/153 व 154 पी.रोड, कानपुर।
  • परिसर सं.-नजूल प्लाट सं0-27 पार्ट ब्लाक-96 चुन्नीगंज, कानपुर।
  • परिसर सं.-आराजी सं0-684 सिंहपुर कछार (बैंक ऑफ बड़ौदा के पीछे) कानपुर।
  • परिसर सं.-मंगलदीप अपार्टमेन्ट के सामने बैरी अकबरपुर कल्याणपुर, कानपुर।
  • परिसर सं.-सुखधाम सोसाइटी के पीछे सिंहपुर कछार, कानपुर।
  • परिसर सं.-08 गंगपुर चकबदा सिंहपुर कछार, कानपुर।
  • परिसर सं.-552 ब्लाक-बी न्यू हाइवे सिटी जीटी रोड, नारामऊ कछार, कानपुर।
  • परिसर सं.-61 ब्लाक-ए, न्यू हाईवे सिटी जीटी रोड नारामऊ कछार, कानपुर।
  • परिसर सं.-8 न्यू ब्लाक, हाईवे सिटी जीटी रोड नारामऊ कछार, कानपुर।
  • परिसर सं.-60 ब्लाक-बी, न्यू हाईवे सिटी जीटी रोड नारामऊ कछार, कानपुर।
  • परिसर सं.-481 व 482 ब्लाक-बी, न्यू हाईवे सिटी जीटी रोड नारामऊ कछार, कानपुर।
  • परिसर सं.-59 व 60 ब्लाक-बी, न्यू हाईवे सिटी जीटी रोड नारामऊ कछार, कानपुर।

न्यू कानपुर सिटी योजना: 11 काश्तकारों से 1.2745 हेक्टेयर भूमि और की गई क्रय

केडीए (Kanpur Development Authority) द्वारा आम जनमानस के लिए प्रस्तावित न्यू कानपुर सिटी योजना के लिए लगातार भूमि क्रय की जा रही है। इस योजना में 90 वर्ग मी. से 450 वर्ग मी. के आवासीय भूखण्ड, व्यवसायिक भूखण्ड, शैक्षणिक संस्थान, चिकित्सा संस्थान, पार्क इत्यादि की सुविधाएं भी मिलेंगी। केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल ने बताया कि न्यू कानपुर सिटी योजना में विकास कार्य हेतु उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार द्वारा भी वित्त पोषण किया जा रहा है।

उक्त योजना को शीघ्र अन्तिम रूप प्रदान करने के उद्देश्य से योजनान्तर्गत स्थित निजी काश्तकारों की भूमि को उनके द्वारा प्रदान की गयी सहमति के पश्चात् वर्तमान सर्किल दर के 04 गुना मूल्य का प्रतिकर भुगतान कर प्राधिकरण द्वारा जनवरी 2024 के प्रारम्भ से क्रय किये जाने की प्रक्रिया प्रारम्भ है। वर्ष 2024 के प्रारम्भ से ही न्यू कानपुर सिटी योजना के अन्तर्गत सहमति दे चुके निजी काश्तकारों की भूमि की रजिस्ट्री भी प्रारम्भ हो चुकी है और लगातार क्रय जारी है। अवशेष काश्तकारों को सुविधा प्रदान किये जाने के दृष्टिगत प्राधिकरण द्वारा कार्यालय में ही डेडीकेटेड टीम लगायी गयी है।

कानपुर में प्रतिदिन आयोजित कैम्प के बारे में दी गई जानकारी

टीम द्वारा आज दिनांक 07.06.2024 को डा. रवि प्रताप सिंह, विशेष कार्याधिकारी भूमि बैंक (जोन-1)/ उप जिलाधिकारी की अगुवाई में कानपुर ग्राम-सिंहपुर कछार, गंगपुर चकबदा, हिन्दूपुर व सम्भरपुर ग्रामों से संबंधित भू-स्वामियों से वार्ता कर सहमति के आधार पर न्यू कानपुर सिटी योजना हेतु प्राधिकरण के पक्ष में भूमि विक्रय किये जाने हेतु प्रोत्साहित किया एवं मौके पर भू-स्वामियों को कानपुर विकास प्राधिकरण, कानपुर में प्रतिदिन आयोजित कैम्प के बारे में भी जानकारी दी गयी। 11 काश्तकारों से कानपुर विकास प्राधिकरण के पक्ष में लगभग 1.2745 हेक्टेयर की भूमि को क्रय किया गया, जिनके नामान्तरण की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

विक्रय पत्र निष्पादन के समय ही वर्तमान सर्किल दर के 04 गुना मूल्य अर्थात् 9,02,07085/- (नौ करोड़ दो लाख सात हजार पच्चासी मात्र) धनराशि का डिमाण्ड ड्राफ्ट काश्तकारों को हस्तगत कराया गया तथा डिमाण्ड ड्राफ्ट प्राप्त करने के पश्चात् उपरोक्त काश्तकारों द्वारा उक्त प्रक्रिया सरलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने पर प्राधिकरण के अधिकारियों/कर्मचारियों की प्रशंसा की गयी व धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया।

Also Read: बिजली चोरी में नवाबों का शहर तीसरे नंबर पर, पहले स्थान पर है यूपी का ये जिला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.