‘CM योगी की हत्या कर सकता है कानपुर का दरोगा’ X पर धमकी भरा पोस्ट, आरोपी गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के कानपुर पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने सीएम योगी को लेकर धमकी भरा पोस्ट करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने कानपुर क्राइम ब्रांच के दरोगा आरिफ का नाम लेते हुए लिखा कि वह CM योगी की हत्या करना चाहता है। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। एक्स पर पोस्ट करने वाले आरोपी को पुलिस ने प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है।

सोशल मीडिया पर सीएम की हत्या की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए शख्स ने ‘कुंवर राजपूत’ नाम के अपने X अकाउंट पर पोस्ट किया था। ‘एक्स’ पर पोस्ट का संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने फौरन कार्रवाई के निर्देश दिए। कानपुर पुलिस ने धमकी भरा मैसेज पोस्ट करने वाले दीपक श्रीवास्तव को प्रयागराज से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कानपुर क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम में तैनात दारोगा आरिफ को 12 जून की रात अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट का दारोगा बताया और अपशब्दों का इस्तेमाल किया।

दारोगा को फोन कर दी थी धमकी

फोन करने वाले शख्स ने दरोगा आरिफ को अपमानजनक शब्द कहे और ये भी कहा कि वह उसकी छवि धूमिल कर देगा। इसके बाद दारोगा मो. आरिफ ने साइबर थाने में कुंवर राजपूत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। साइबर थाने की पुलिस ने जांच शुरू की तो सामने आया कि यह ID प्रयागराज से ऑपरेट हो रही है।

पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के फैमली बैकग्राउंड और आपराधिक इतिहास की जांच की गई तो कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। फिलहाल आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एडिशनल डीसीपी मनीष सोनकर ने कहा कि आरोपी ने 10वीं तक पढ़ाई की है। वह मूल रूप से रीवा का रहने वाला है।

Also Read: विकास और जनकल्याण के कार्यों की सतत निगरानी करें एमपी-एमएलए : सीएम योगी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.