UP Politics: ओपी राजभर के बयान पर सियासत तेज, बीजेपी नेता ने की गठबंधन से बाहर निकालने की मांग

UP Politics: यूपी में लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा के खराब प्रदर्शन को लेकर सियासत तेज है। जहां एक ओर विपक्ष इस मामले पर भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने जुड़ी पार्टियां भी भाजपा के नेतृत्व पर उंगली उठा रहीं हैं।

दरअसल योगी कैबिनेट में मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने यूपी में बीजेपी की हार का ठिकरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर फोड़ा है। जिसे लेकर भाजपा नेताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है।

भाजपा नेता और पूर्व मंत्री सुनील भराला ने ओपी राजभर पर निशाना साधते हुए कहा कि वह के बड़बोलेपन की वजह से उनके बेटे अरविंद राजभर को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने  राजभर के बयान पर गुस्सा जाहिर करते हुए कही कि अगर उन्होंने पीए मोदी और सीएम योगी पर टिप्पणी की तो बख्शा नहीं जाएगा।

बड़बोलेपन की वजह से हारे चुनाव

सुनील भराला ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर को गठबंधन से बाहर निकाल देना चाहिए। उनके बड़बोलेपन की वजह से उनका बेटा चुनाव हारा है। उन्हें भाजपा का वोट तो मिला लेकिन, राजभर समाज का 5,5000 वोट ही मिला। वहीं पश्चिमी यूपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और संगीत सोम के विवाद पर नाराजगी जताई।

आपको बता दें कि घोसी सीट पर अरविंद राजभर को हार सामना करना पड़ा। जिसके बाद सुभासपा प्रमुख ने पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक के दौरान कहा था कि उनकी पार्टी ने ईमानदारी से चुनाव लड़ा है। गठबंधन के दल गठबंधन धर्म को निभाना नहीं जानते हैं। हमने गठबंधन धर्म को निभाया लेकिन जनता ने योगी और मोदी को नकार दिया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.