Kerala Politics: केरल के मंत्री ने राहुल गांधी पर लगाया आरोप, कांग्रेस ने किया पलटवार

Sandesh Wahak Digital Desk : केरल के फाइनेंस मिनिस्टर केएन बालगोपाल ने कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक गठबंधन पर घटिया राजनीति खेलने पर आरोप लगाया। जिसपर कांग्रेस ने पलटवार किया है।

दरअसल फाइनेंस मिनिस्टर केएन बालगोपाल ने 18 अगस्त को कहा था कि राहुल गांधी केरल से सांसद है, लेकिन संसद में हमारे मुद्दे नहीं उठाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि केरल पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य के यूडीएफ सांसद घटिया राजनीति खेल रहे हैं। राहुल गांधी जैसे महत्वपूर्ण नेता केरल के लोगों के हित में काम नहीं कर रहे हैं।

तो वहीं इस पर कांग्रेस MLA रमेश चेन्नीथला ने पलटवार करते हुए कहा, केरल के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल राज्य में वित्त प्रबंधन में पूरी तरह फेल रहे हैं। केरल की सरकार को पता नहीं की कर्ज के जाल से कैसे निकले। इसके बावजूद वह कांग्रेस सांसदों को इसके लिए दोषी ठहरा रहे हैं।

कांग्रेस नेता रमेश चेन्नीथला ने कहा, “मुझे हैरानी है कि वह कई मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी को कैसे जिम्मेदार बना सकते हैं। केरल में सरकार हम नहीं चला रहे हैं।” इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने केरल की वित्तीय हालत सुधारने के लिए केरल के मुख्यमंत्री के प्रयासों को लेकर तीखे सवाल पूछा।

रमेश चेन्नीथला ने कहा समय-समय पर पर संसद में मुद्दे उठाते हैं। कांग्रेस सांसद हमेश संसद भवन में मुद्दों को जोरशोर से उठाते हैं। उन्होंने पूछा कि क्या केरल के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के पास जाकर सहायता मांगी है?

Also Read :  Assembly Elections: छत्तीसगढ़ को दौरे पर सीएम केजरीवाल और भगवंत मान, जारी करेंगे…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.