केशव मौर्य का अखिलेश पर बड़ा हमला, बोले- पीडीए मतलब परिवारवाद, दंगावाद और अपराधवाद

Sandesh Wahak Digital Desk : प्रयागराज पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) वाले फार्मूले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का पीडीए परिवारवाद, दंगावाद और अपराधवाद है। अखिलेश यादव के पीडीए में कोई दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक नहीं है, जब सत्ता में थे तब खुद का विकास किए अब सत्ता से बेदखल होने पर दावा करना कोई मतलब नहीं है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विपक्ष सिर्फ तुष्टिकरण, क्षेत्रवाद, जातिवाद और धर्म के नाम पर राजनीति करना जानता है। विपक्ष सिर्फ सीटी बजाकर वोट लेना चाहता है। लेकिन विपक्ष को यह मालूम होना चाहिए कि अब वोट सिर्फ सीटी बजाकर नहीं मिलने वाला है। अब सत्ता में रहने के लिए सेवा करना पड़ता है। भारतीय जनता पार्टी जनता की सेवा के बल पर सत्ता में है।

आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि पूरा पूरा विपक्ष सपा, बसपा और कांग्रेस मिलकर एक साथ चुनाव लड़ लें लेकिन भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलने से कोई रोक नहीं पाएगा। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पूरा यूपी मोदी मय है, प्रदेश की जनता ने भी मन बना लिया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जीत दिलाकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है।

विपक्ष के पास यूपी में कोई जगह नहीं – केशव

डिप्टी सीएम केशव ने कहा कि विपक्ष के पास यूपी में कोई जगह नहीं है। विपक्ष आराम कर रहा है, विपक्ष ने सिर्फ जनता का शोषण किया है, इसलिए उन्हें जनता की सेवा का मतलब नहीं समझ आएगा। टिफिन बैठक हो या फिर जनसंपर्क का मतलब विपक्ष को नहीं पता, जनसंपर्क के जरिए कैसे महा जनसमर्थन हासिल किया जाए, विपक्ष को इसका भी मतलब नहीं पता है।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सर्किट हाउस में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा विभिन्न उत्पादों के बारे में महिलाओं से जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर उन्होंने स्वयं समूह की महिलाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि भारत आत्मनिर्भर बने इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई योजना बनाई है और उन योजनाओं को धरातल पर कार्य सही रूप से उतारने का काम हमारे देश की महिलाएं कर रही है और वास्तव में आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए देश की महिलाओं की बहुत बड़ी भूमिका है जिसे नकारा नहीं जा सकता है।

इस अवसर पर काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता राजेंद्र मिश्रा, कुंज बिहारी मिश्रा, रईस चंद्र शुक्ला, कुमार नारायण, राजेश केसरवानी, रमेश पासी, पार्षद किरन जायसवाल, विवेक अग्रवाल, श्याम चंद्र हेला, विजय वैश्य, आशीष गुप्ता, देव मिश्रा, गिरजेश मिश्रा, आदि रहे।

Also Read : मायावती का बीजेपी पर हमला, बोलीं- अपनी कमियां छुपाने की कोशिश कर रही…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.