Khawaja Nafay In PSL: रोहित शर्मा के इस फैन ने पाकिस्तान सुपर लीग में मचाई तबाही, 31 गेंदों में पलट दिया मैच का पासा

Khawaja Nafay In PSL: इन दिनों क्रिकेट जगत में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का सितारा बुलंद है. यही वजह है कि उनके फैंस की तादात दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. लेकिन इस बार मामला बेहद दिलचस्प है. क्योंकि इसबार रोहित शर्मा के एक फैन ने पाकिस्तान की पॉपुलर लीग PSL में धमाल मचा दिया है. तो क्या आप जानना चाहेंगे कि PSL में तहलका मचाकर अपनी टीम को जीत दिलाने वाला कौन हैं रोहित शर्मा का फैन?

उसका नाम है ख्वाजा नाफे. जी हां… ख्वाजा नाफे, 22 साल के इस खिलाड़ी ने 19 फरवरी की शाम खेले मैच में बल्ले से रनों की ऐसी आतिशबाजी की कि मैच का फैसला सिर्फ 31 गेंदों में हो गया.

PSL 2024 का ये मैच लाहौर कलंदर्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच खेला गया था. इस मैच में लाहौर कलंदर्स ने पहले बल्लेबाजी की. और उन्होंने पहले 10 ओवर में 2 विकेट पर 67 रन बनाए. फिर अगले 10 ओवर में 5 विकेट 120 रन जोड़ डाले. इस तरह 20 ओवर के बाद लाहौर कलंदर्स का स्कोर 7 विकेट पर 187 रन हो गया. मतलब क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 188 रन बनाने का लक्ष्य मिला.

रोहित शर्मा के फैन ने कर दिया कमाल

क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लक्ष्य को हासिल करने की शुरुआत अच्छी और तेज-तर्रार रही. पहले 7 ओवर के अंदर ही उसने करीब 70 रन स्कोर बोर्ड में जड़ दिए. हालांकि, फिर अगले 2 विकेट 32 रनों के अंतराल पर गिर गए. लेकिन, इन सबके बीच ख्वाजा नाफे पिच पर पांव जमाकर खड़े रहे और वह तब तक डटे रहे. जब तक टीम जीत नहीं गई. मैच के बाद ख्वाजा नाफे से जब पूछा गया कि उनका फेवरेट बैट्समैन कौन है, तो उन्होंने रोहित शर्मा और बाबर आजम का नाम लिया.

Khawaja Nafay In PSL

महज़ 31 गेंदों पर कर दिया मैच का फैसला

विस्फोटक बल्लेबाज ख्वाजा नाफे ने अपनी 31 गेंदों की नाबाद और तूफानी पारी से मैच का पूरा नक्शा बदल दिया. उन्होंने 60 रन की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही लौटे. 193.54 की स्ट्राइक रेट से खेली ख्वाजा नाफे की विस्फोटक पारी में 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.

Also Read: Manoj Tiwary’s Big Statement On Dhoni: पूर्व क्रिकेटर ने धोनी पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- जरूर पूछूंगा…

ख्वाजा नाफे की बेमिसाल बैटिंग की बदौलत क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने मैच 5 गेंद पहले यानी 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर ही जीत लिया. ख्वाजा नाफे को मैच विनिंग पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वाकई में इस 22 साल के बल्लेबाज ने सबका दिल जीत लिया.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.