जाने अनजाने में Nails को चबाना होगा हानिकारक, हो जाईये सावधान

नाखून (Nails) को मुंह से चबाने की आदत अनहेल्दी होती है। डॉक्टरों के मुताबिक नाखून को मुंह से चबाने की वजह से पारोनिचिया का संक्रमण पैदा हो सकता हैं।

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। नाखून (Nails) को मुंह से चबाने की आदत अनहेल्दी होती है। डॉक्टरों के मुताबिक नाखून को मुंह से चबाने की वजह से पारोनिचिया का संक्रमण पैदा हो सकता हैं। मनुष्य जीवन में स्वास्थ्य (Health) ऐसी चीज है जो उसे काफी हद तक सुखी बनाता है लेकिन हम सबकी कुछ ऐसी आदतें है जो हमें जाने-अनजाने में बीमार करती हैं। इसी कड़ी में अपने नाख़ून को दांतों से चबाना (Nail Biting), जोकि बहुत ही खतरनाक हो सकता है के नुकसान के बारे में बताने जा रहें है। इससे आपको बचना होगा। इस बुरी आदत से लबरेज हमारे-आपके आसपास रोजाना दो चार लोगों से मिल ही लेते हैं। पढ़ें नाखून को चबाने के दुष्परिणाम (side effects of nail biting)…

गंदे नाखून चबाने से पनपते हैं रोगजनक बैक्टीरिया

नाखून (Nails) में साल्मोनेला और ई कोलाई जैसे रोग पैदा करने वाले बैक्टीरिया पनपते हैं। जब दांतों से नाखून काटते हैं तो ये बैक्टीरिया मुंह में आसानी से प्रवेश कर जाते हैं। ऐसे में बीमार होना तय है। शोध भी कहते हैं कि हमारे नाखून उंगलियों से दोगुने गंदे होते हैं। ऐसे में नाखून चबाना हमारे लिए बेहद हानिकारक हो सकता है।

चर्म रोग होने का हो सकता है खतरा

नाखून (Nails) चबाने से उसके आस-पास की कोशिकाओं को भी नुकसान होता हैं। ऐसे में पैरोनिशिया (Paronychia) से पीड़ित होने का खतरा होता है । यह एक चर्म रोग है जो नाखून की आस-पास की त्वचा में होता है।

दांतों को भी पहुंचता है नुकसान

नाखून चबाने से दांतों पर बहुत बुरा असर पड़ता है। नाखून (Nails) से निकलने वाली गंदगी हमारे दांतों को कमजोर करने लगती है। अधिक नाखून चबाने वाले लोग तनाव में ज्यादा रहते हैं। नाखून चबाने से नाखूनों की गंदगी दांतों तक पहुंचती रहती है जिससे दांत भी कमजोर होने लगते हैं।

चमड़े में हो सकता है घाव

लगातार नाखून चबाने वाले लोग डर्मेटोफेजिया (Dermatophagia) नाम की बीमारी के शिकार हो जाते हैं। इस बीमारी में चमड़े पर घाव बनने लगते हैं। यहां तक की इसके इंफेक्शन से नसों को भी नुकसान पहुंचता है ।

इसके अलावा भी नाखून चबाने के और बहुत सारे नुकसान होते हैं। इसलिए यदि आप नाखून चबाते हो तो उसे तत्काल बंद कर दें और अपने अगल-बगल तथा बच्चों को भी प्रेरित करें कि ऐसे काम ना करें।

Also Read: अनार ही नहीं छिलका भी ग्लोइंग और हेल्दी स्किन के लिए फायदेमंद, ऐसे बनाएं…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.