Landslide In Uttarkashi : अभी भी मजदूर फंसे, रेस्क्यू जारी, आज शाम तक मजदूरों के निकलने की संभावना

Landslide In Uttarkashi : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में दीपावली के दिन सुबह 4 बजे एक निर्माणाधीन टनल धंस गई, जिसमें 40 मजदूर फंस गए। बता दें यह टनल ​​​​ब्रह्मकमल और यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर सिल्क्यारा और डंडलगांव के बीच बनाई जा रही है, वहीं फंसे हुए मजदूर बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं।

दूसरी ओर NDRF, SDRF, फायर ब्रिगेड, नेशनल हाईवे के 200 से ज्यादा लोग इन लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए पिछले 24 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं, वहीं NDRF के असिस्टेंट कमांडर करमवीर सिंह ने बताया- साढ़े 4 किलोमीटर लंबी और 14 मीटर चौड़ी इस टनल टनल के स्टार्टिंग पॉइंट से 200 मीटर तक प्लास्टर किया गया था। उससे आगे कोई प्लास्टर नहीं था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।

उत्तरकाशी के CO प्रशांत कुमार ने सोमवार को बताया कि हम टनल के अंदर 15 मीटर तक जा चुके हैं और लगभग 35 मीटर और अंदर जाना है। वहीं देर रात तक मजदूरों से संपर्क हो गया, सभी मजदूर सुरक्षित हैं। जिन्हें पाइप के जरिए ऑक्सीजन और खाना-पानी पहुंचाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार फंसे हुए मजदूरों को निकालने के लिए रास्ता तैयार किया जा रहा है। जिसके लिए टनल के अंदर मलबे में ड्रेजिंग और ड्रिलिंग चल रही है, वहीं मजदूरों से वॉकी-टॉकी से संपर्क किया जा रहा है।

Also Read: दिल्ली में जले पटाखे, आसमान में छाया जहर, लोगों को सांस लेने में दिक्कत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.