‘आप’ ने किया सामूहिक उपवास का ऐलान, केजरीवाल की गिरफ्तार के खिलाफ आज जंतर मंतर पर जुटेंगे नेता और मंत्री

Sandesh Wahak Digital Desk : rवास रख कर विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। इसमें आम आदमी पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं, सांसद समेत दिल्‍ली सरकार के मंत्री भी शामिल होंगे। आम आदमी पार्टी शासित पंजाब में भी सामूहिक उपवास रखा जाएगा।

बता दें कि शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के केस में केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। मार्च में उनको गिरफ्तार करने से पहले जांच एजेंसी ईडी ने उनसे लंबी पूछताछ की थी। इससे पहले सीएम केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय को किसी भी तरह की दंडात्‍मक कार्रवाई से रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले ही केजरीवाल ने अपनी याचिका वापस ले ली थी। जबकि दिल्‍ली हाईकोर्ट से उन्‍हें राहत नहीं मिली थी। उन्‍होंने अपनी गिरफ्तारी को निरस्‍त कराने के लिए ट्रायल कोर्ट का रुख किया था, लेकिन उन्‍हें वहां से भी राहत नहीं मिल सकी थी।

सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध

सीएम अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार करने के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाएं तेज हो गईं। आप के वरिष्‍ठ नेता और दिल्‍ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने 7 अप्रैल को सामूहिक उपवास करने का ऐलान किया था। उन्‍होंने कहा था कि जिसे देश से मोहब्‍बत है, वे रविवार को उपवास रखें। साथ ही उन्‍होंने केजरीवाल की गिरफ्तारी का पुरजोर विरोध किया।

संजय सिंह को जमानत, सिसोदिया को जेल

आम आदमी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और राज्‍यसभा सदस्‍य संजय सिंह को पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई। ईडी ने उनकी जमानत याचिका का विरोध नहीं किया। संजय सिंह को भी दिल्‍ली शराब घोटाला मामले में ही गिरफ्तार किया गया था। दूसरी तरफ, दिल्‍ली के पूर्व डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया को राहत नहीं मिली। उन्‍हें 18 अप्रैल तक के लिए न्‍यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.