UP Politics: योगी सरकार के मंत्री ने जताई अंसारी परिवार से हमदर्दी, कहा- ‘उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया’

UP Politics: बीते दिन बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक ने मौत हो गई थी. जिसके बाद से उत्तर प्रदेश की सियासत में जोरदार बयानबाजी शुरू हो गई. इसी कड़ी में अब यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने बड़ा बयान दिया है.

दरअसल, यूपी की योगी सरकार जहां माफियाओं और बाहुबलियों के खात्मे और उन पर शिकंजा कसे जाने को अपनी उपलब्धि के तौर पर गिनाती है, तो वहीं दूसरी तरफ सरकार में शामिल सहयोगी पार्टियों के नेताओं में माफिया मुख्तार अंसारी के परिवार से हमदर्दी जताने और उसका गुणगान करने की होड़ सी लगी हुई है.

बता दें कि मुख्तार अंसारी को लेकर कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के बयान पर मचा कोहराम अभी थमा भी नहीं था कि अब एक और सहयोगी पार्टी के कैबिनेट मंत्री ने माफिया मुख्तार अंसारी के परिवार से खुलकर हमदर्दी जताई है.

योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने मुख्तार अंसारी के परिवार को पीड़ित परिवार बताया है. संजय निषाद ने इसके पीछे दलील भी दी है. उन्होंने कहा है कि मुख्तार अंसारी के परिवार को लेकर जिस तरह की बातें की जा रही हैं, वह ठीक नहीं है. परिवार की महिलाओं और बच्चों का तो कोई कसूर नहीं है. उन्होंने तो कुछ भी गलत नहीं किया है. ऐसे में उन्हें पीड़ित कहा जाना बिल्कुल सही है.

‘श्रद्धांजलि देना गलत नहीं’

संजय निषाद ने सियासी पार्टियों के नेताओं के मुख्तार अंसारी के घर जाने और श्रद्धांजलि देने को भी बिल्कुल सही करार दिया है. उन्होंने कहा है कि किसी के निधन के बाद उसे श्रद्धांजलि देना और उसके परिवार वालों से मिलकर उनका दुख बांटना भारतीय परंपरा का हिस्सा है. और इसमें कुछ भी गलत नहीं है. इसे कतई सियासी नजरिए से नहीं देखना चाहिए. संजय निषाद ने साफ तौर पर कहा कि मुख्तार अंसारी की मौत के बावजूद पूर्वांचल में कतई वोटों का ध्रुवीकरण नहीं होगा.

पूर्वांचल के लोग जाति धर्म के आधार पर वोट नहीं करेंगे और मुद्दों के आधार पर ही वोट डालेंगे. उन्होंने ओमप्रकाश राजभर की तरफ से मुख्तार अंसारी को गरीबों का मसीहा बताए जाने के बयान का ना तो समर्थन किया और न ही विरोध जताया.

Also Read: ‘आप’ ने किया सामूहिक उपवास का ऐलान, केजरीवाल की गिरफ्तार के खिलाफ आज जंतर मंतर पर जुटेंगे नेता और मंत्री

Get real time updates directly on you device, subscribe now.