ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण को थमाया गया लीगल नोटिस, फिल्म फाइटर के इस सीन से दिक्क्त

Film Fighter Controversy : ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण की जोड़ी ‘फाइटर’ की सिनेमाघरों में रिलीज के साथ ही छा गई, जहां फिल्म देखने के लिए काफी लोग पहुंच रहे हैं। बता दें ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण दोनों ही एयरफोर्स की यूनिफॉर्म में नजर आए, वहीं दोनों पर वर्दी काफी अच्छी लगी लेकिन अब इसी वर्दी के चलते एक बवाल खड़ा हो गया है।

बता दें ‘फाइटर’ मेकर्स के साथ ही ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण को लीगल नोटिस मिला है। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण साथ ही डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद को वायुसेना अधिकारी ने लीगल नोटिस भेजा है, इस फिल्म फाइटर में कथित किसिंग सीन को लेकर नोटिस भेजा गया है।

वायुसेना अधिकारी का कहना है कि किसिंग सीन भारतीय वायुसेना की गरिमा को ठेस पहुंचा रहा है। यह सीन वायुसेना की वर्दी में फिल्माया गया है, इसी वजह से वायुसेना अधिकारी को ज्यादा आपत्ति है। बता दें विंग कमांडर सौम्य दीप दास ऑफिसर्स मेस, वायु सेना स्टेशन तेजपुर, असम में पोस्टेड हैं, वहीं उन्होंने मेकर्स और कलाकारों के खिलाफ लीगल नोटिस भेजा है।

बता दें कि यह एरियल एक्शन के क्षेत्र में देश का पहला प्रयास है, यह एक ऐसी पहली फिल्म है, जिसमें दमदार एरियल एक्शन देखने को मिलेगा। मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से वायाकॉम18 स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत, ‘फाइटर’ सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित है। इसमें ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर लीड रोल में नजर आ रहे हैं।

Also Read : Bastar The Naxal Story का टीजर जारी, नक्‍सलियों-वामपंथियों से निपटने के लिए तैयार अदा शर्मा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.