LIC Immediate Annuity Plan: एक बार निवेश पर जीवन भर पाइये पेंशन, जानिए इससे जुड़ी जानकारी

LIC Immediate Annuity Plan Benefits: देश में लाखों की संख्या में लोग सरकारी नौकरी करते हैं, जहाँ रिटायरमेंट के बाद उन लोगों को मोटी रकम मिलती है। इसके साथ ही पेंशन भी शुरू हो जाती है, वहीं ऐसे में नौकरी करने वाले लोगों की जिन्दगी बुढ़ापे में भी आराम से कट जाती है। वहीं जो लोग नौकरी नहीं करते हैं, उन्हें अपने बुढ़ापे को लेकर चिंता रहती है क्योंकि सरकारी नौकरी करने वाले की तरह इन्हें पेंशन नहीं मिलती है।

दूसरी ओर अब इन लोगों को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पास एक ऐसी बेहतरीन योजना है, जिसमें एक बार निवेश करने के बाद आपको जिंदगी भर पेंशन मिलती रहेगी। एलआईसी की इस योजना के तहत आपको पेंशन पाने के लिए 60 साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा, जैसे ही आपकी उम्र 40 साल होगी, आपको पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी।

बता दें एलआईसी की यह योजना इमीडिएट एन्यूटी प्लान (LIC Immediate Annuity Plan) है, जहाँ इस योजना का लाभ पहला सिंगल लाइफ और दूसरा जॉइंट लाइफ 2 तरह भी उठाया जा सकता है। इसके साथ ही अगर आप सिंगल लाइफ का विकल्प चुनते हैं, तो आपको जिन्दगी भर पेंशन मिलेगी।

वहीं अगर आपकी बीच में मौत हो जाती है, तो बाद में पैसा नॉमिनी को दे दिया जाएगा। इसके साथ ही आप जॉइंट लाइफ के पॉलिसीधारक की मौत हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में उसकी पत्नी को पेंशन की राशि मिलेगी। वहीं इस योजना (LIC Immediate Annuity Plan) के लिए मिनिमम उम्र 40 साल और अधिकतम 80 साल है।

Also Read: बायजू के CFO अजय गोयल ने दिया इस्तीफा, नितिन गोलानी को दिया गया अतिरिक्त प्रभार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.