Monsoon Update : गर्मी से जल्द मिलेगी राहत! जानें यूपी में कब आयेगा मानसून

Monsoon Update : देश के कई हिस्से भीषण गर्मी और लू की चपेट में हैं, जहां पिछले कई दिनों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, यूपी, पंजाब और हरियाणा में चिलचिलाती गर्मी पड़ रही है। वहीं कई जगहों में तापमान 50 डिग्री क्रॉस कर गया है उधर दक्षिणी राज्यों में बारिश से राहत है।

असम में तो चक्रवात रेमल की वजह से कई इलाकों में जलजमाव हो गया है और बाढ़ की स्थिति बन गई है। गर्मी और लू से जूझ रहे राज्यों के लोगों को अब बारिश का इंतजार है। खुशखबरी यह है कि मौसम विभाग ने कहा है कि कल यानी 30 मई को मानसून केरल में प्रवेश करेगा। वहीं अगले कुछ दिनों में गर्मी से लोगों को राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के अंदर मानसून केरल में दस्तक देगा क्योंकि मॉनसून के आगमन के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं।

मानसून चलेगा यह चाल

अंडमान निकोबार 22 मई
बंगाल की खाड़ी में 26 मई
केरल में 30 मई
तमिलनाडु में 1 जून
कर्नाटक में 5 जून
आंध्र प्रदेश में 5 जून
असम में 5 जून
महाराष्ट्र में 10 जून
तेलंगाना में 10 जून
आंध्र प्रदेश के ऊपरी हिस्से में 10 जून
पश्चिम बंगाल में 10 जून
गुजरात में 15 जून
मध्य प्रदेश की सीमा में 15 जून
छत्तीसगढ़ में 15 जून
ओडिशा में 15 जून
झारखंड में 15 जून
बिहार में 15 जून
गुजरात के आंतरिक इलाकों में 20 जून
एमपी के मध्य हिस्सों में 20 जून
उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से में 20 जून
गुजरात में 25 जून

Also Read : ‘एक चुनाव लड़ लीजिए जनता के मुद्दों…’ खुले मंच से प्रियंका गांधी की PM मोदी को चुनौती

Get real time updates directly on you device, subscribe now.