चलती ट्रेन में बत्ती हुई गुल, गुस्साए लोगों ने TTE को टॉयलेट में किया बंद

Sandesh Wahak Digital Desk: आनंद विहार से गाजीपुर जाने वाली सुहेलदेव सुपरफास्ट ट्रेन में कल सवार हुए लोगों के लिए इसका सफर थोड़ा खट्टा साबित हुआ है। जानकारी के अनुसार दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से चलकर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर को जाने वाली ट्रेन सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने तय समय से आनंद विहार से रवाना हुई, वहीं ट्रेन बस थोड़ी ही दूर बढ़ी थी कि दो कोच में बत्ती गुल हो गई।

वहीं जब पावर फेलियर हुआ तो AC भी ठप हो गया, इसके बाद उमस ने लोगों का गुस्सा और बढ़ा दिया। वहीं गर्मी के चलते कोच में बच्चे और महिलाओं का बुरा हाल था, जहाँ B1 और B2 कोच के पैसेजंर्स गर्मी के कारण झल्ला रहे थे कि तभी उन्हें ट्रेन का TTE दिख गया। इसके बाद यात्रियों का सारा गुस्सा उस पर उतर गया, वहीं यात्रियों ने ट्रेन में पावर कट को लेकर उत्पात मचा दिया और TTE को पकड़कर टॉयलेट में बंद कर दिया। वहीं जब मामला बढ़ा तो ट्रेन का स्टाफ और रेलवे पुलिस बल के जवान भी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करवाने का प्रयास किया, इसके बाद देर रात रेलवे अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया और ट्रेन के दो कोच में हुए पावर कट को तुरंत सही करवाने के निर्देश कर्मचारियों को दिए।

वहीं रात करीब 1 बजे ट्रेन टुंडला रेलवे स्टेशन पर रुकी और इंजीनियर्स की टीम ट्रेन के कोच में हुए पावर कट का कारण तलाशने लगी, जहाँ कुछ देर की मेहनत के बाद B1 कोच के पावर कट की समस्या सुलझा ली गई और उसकी थोड़ी देर बाद B2 कोच में भी फिर से बिजली आ गई और ट्रेन को रवाना किया गया।

Also Read: Uttrakhand: लैंडस्लाइड के बाद कार पर गिरा मलबा, 5 लोगों की हुई मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.