UP News: 50 हजार रुपये रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तर प्रदेश पुलिस के भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एसीओ) की टीम ने यहां एक पुलिस उपनिरीक्षक (sub-inspector) को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, सहारनपुर व मेरठ की संयुक्त टीम ने नकुड़ में तैनात उपनिरीक्षक हरपाल बिश्नोई को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए आज रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह टीम बिश्नोई को थाना सदर बाजार ले गई, जहां पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज किया गया।

एसीओ टीम के प्रभारी सुभाष सिंह ने बताया कि सहारनपुर जिले के थाना सरसावा के अन्तर्गत ग्राम अहमदपुर निवासी महेश कुमार सैनी ने एसीओ में शिकायत दर्ज कराई थी कि अनुसूचित जाति, जनजाति निवारण अधिनियम के एक मामले में अंतिम रिपोर्ट लगाने के नाम पर नकुड़ पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) के पेशकार उप निरीक्षक हरपाल बिश्नोई रिश्वत के लिए लगातार दबाव बना रहे थे।

Also Read : Azamgarh Crime: सगे मामा ने धारदार हथियार से रेता भांजी का गला, हत्या…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.