LinkedIn Layoffs: लिंक्डइन ने फिर से की छंटनी, इतने कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता

Layoffs in LinkedIn: जहां लोग नौकरी ढूंढने जाते हैं, अब वहां संकट के बादल मंडरा रहे हैं. दरअसल, माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) की ओनरशिप वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन (LinkedIn) ने अपने कर्मचारियों की छंटनी करने का ऐलान किया है. लिंक्डइन कंपनी (LinkedIn Company) ने 668 कर्मचारियों को बाहर निकालने की तैयारी कर ली है. इस छंटनी में इंजीनियरिंग, फाइनेंस और टैलेंट टीम में काम करने वाले कर्मचारी शामिल हैं. इससे पहले लिंक्डइन ने पहले राउंड में 716 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था. फिलहाल, कंपनी में करीब 20 हजार कर्मचारी हैं. इस छंटनी की चपेट में 3 प्रतिशत से ज्यादा कर्मचारी आ जाएंगे.

छंटनी की वजह?

लिंक्डइन कंपनी में छंटनी (LinkedIn Layoffs) होने की वजह रेवेन्यू ग्रोथ में कमी होना बताया जा रहा है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह कुल 668 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने जा रही है. इससे पहले मई, 2023 में जब 716 लोगों को नौकरी से निकाला गया था. उस वक्त ज्यादातर छंटनी सेल्स, ऑपरेशंस और सपोर्ट टीम से हुई थी.

बता दें कि टेक कंपनियों के लिए साल 2023 बेहद खराब रहा है. अनिश्चितता के माहौल में टेक कंपनियों ने साल 2023 में अब तक लाखों की संख्या में लोगों की छंटनी कर चुकी हैं. इस लिस्ट में गूगल, माइक्रोफॉस्ट, मेटा सहित सभी प्रमुख दिग्गज कंपनियों ने बड़े पैमाने पर छंटनी की है.

 

Also Read: Tata Harrier और सफारी हुई लॉन्च, जानिए फीचर्स

Get real time updates directly on you device, subscribe now.