Lok Sabha Election 2024 : सलमान खुर्शीद व उनकी भतीजी पर केस दर्ज, जनसभा में की थी वोट जिहाद अपील

Lok Sabha Election 2024 : फर्रुखाबाद जिले में कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चिलांका में इंडिया गठबंधन के समर्थन में सोमवार शाम जनसभा हुई। सभा में कांग्रेस के स्टार प्रचारक व पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की मौजूदगी में उनकी भतीजी सपा जिला उपाध्यक्ष मारिया आलम ने संघी सरकार को हटाने के लिए वोट जिहाद की अपील कर दी।

इसका वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व विदेश मंत्री व उनकी भतीजी मारिया आलम के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। सोमवार शाम मोहल्ला चिलांका में सपा प्रत्याशी डॉ नवलकिशोर शाक्य के समर्थन में कांग्रेस के स्टार प्रचारक पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद जनसभा में पहुंचे थे।

क्या कहा मारिया आलम ने

उनके भाषण से पहले उनकी भतीजी सपा नेता मारिया आलम ने कहा कि मुल्क और संविधान बचाने के लिए हम लोग मिलकर हरा और जिता सकते हैं। तब क्या जीत नहीं सकते हैं। हमारे समाज को जागरूक होकर वोट जिहाद करना होगा। यह वीडियो वायरल हुआ, तो आयोग सक्रिय हुआ।

दर्ज हुआ मुकदमा

मंगलवार को उड़नदस्ता टीम के प्रभारी उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने कायमगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। इसमें कहा कि सपा प्रत्याशी के पक्ष में वोटों के ध्रुवीकरण के लिए यह बयान दिया गया है। पुलिस ने पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद व सपा नेत्री मारिया आलम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मेरे बयान का ग़लत मतलब निकला जा रहा है

इस मामले में सपा नेत्री मारिया आलम ने कहा कि मैंने अपने समाज को जागरूक करने के लिए बयान दिया है। सभी दल अपने अपने समाज और जाति के मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं। जिहाद का मतलब संघर्ष से है। अपने समाज को संघर्ष करने के लिए कहा है, इसमें क्या गलत है। उनके बयान का गलत मतलब निकालकर मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे वे डरने वाली नहीं हैं। ऐसे और भी मुकदमे दर्ज हो जाएं। वह उनका सामना करेंगी।

 

Read Also : Lok Sabha Election 2024 : UP में BJP का कुनबा हुआ और मज़बूत , दो पार्टियों का विलय

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.