Lok Sabha Election: बढ़ रहा सपा का कुनबा, संभल सीट के लिए मिला मजबूत प्रत्याशी, पूर्व मंत्री पार्टी में हुए शामिल

Lok Sabha Election: समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता रहे शफीकुर्रहमान बर्क का बीते महीने निधन हो गया था. जिसके बाद से संभल लोकसभा सीट से दावेदारी को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं.

दरअसल, पार्टी ने एकबार फिर से शफीकुर्रहमान को ही अपना उम्मीदवार बनाया था. लेकिन उनका निधन होने के बाद अब नए उम्मीदवार के नाम को लेकर कयास जारी है. इन्हीं चर्चाओं में पूर्व विधायक का नाम भी आ रहा है, जिन्हें संभल से उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना है.

अखिलेश यादव के नेतृत्व सपा में शामिल हुए कई नेता

बता दें कि बीते शनिवार को पूर्व सीएम अखिलेश यादव के नेतृत्व में रक्षा मंत्रालय के सेवानिवृत्त अधिकारी सहित आरएलडी के कई प्रमुख नेताओं और बीएसपी के पूर्व विधायक ने सपा की सदस्यता ली है. इनके शामिल होने के बाद सपा प्रमुख ने कहा कि इन साथियों के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी.

बता दें कि रालोद छोड़कर सपा में आने वाले पूर्व मंत्री अकीलुर्रहमान खां पहले बहजोई विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं. पहले वह रालोद के राष्ट्रीय महासचिव भी रहे चुके हैं.

हाजी रिजवान भी सपा में हुए शामिल

इस दौरान पूर्व मंत्री अकीलुर्रहमान खां ने भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली. उनके सपा में शामिल होने के बाद से उन्हें संभल से उम्मीदवार बनाए जाने के चर्चा हो रही है. हालांकि, अभी तक स्पष्ट सपा के ओर से इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

अकीलुर्रहमान खां के अलावा बसपा के हाजी रिजवान भी सपा में आ गए हैं. वे दो बार कुंदरकी से और 2 बार सम्भल के बिलारी क्षेत्र से विधायक रहे हैं. इसके अलावा बागपत जनपद के रालोद की महिला सभा की जिलाध्यक्ष, बड़ौत से तीन बार पार्षद रहीं आशुतोष तोमर भी शामिल हुई हैं.

4 बार विधायक और 5 बार सांसद रहे शफीकुर्रहमान

गौरतलब है कि संभल में बर्क को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए संभल से सपा का उम्मीदवार बनाया गया था. शफीकुर्रहमान बर्क चार बार विधायक और पांच बार सांसद रहे हैं. उन्होंने पहली बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर 1996 में लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. वहीं, वह 2014 में बसपा से लोकसभा चुनाव लड़े थे और जीत हासिल की थी.

Also Read: Swami Prasad Maurya Controversy: विवादित बयान देना पड़ा महंगा, दर्ज होगी FIR, अदालत ने दिए आदेश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.