Lok Sabha Elections 2024 : बीजेपी आज जारी कर सकती है अपनी पहली लिस्ट, शाम 6 बजे पार्टी की प्रेस कांफ्रेंस

Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनावों की तैयारियां अंतिम चरण में हैं, जहां चुनाव आयोग इस महीने कभी भी चुनावी कार्यक्रम का ऐलान कर सकता है। वहीं इसके पहले पार्टियों ने अपने किले मजबूत करना शुरू कर दिए हैं। बता दें उम्मीदवारों के ऐलान होने का क्रम भी शुरू हो चुका है, जहां कई पार्टियों ने अपने कई उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है और कुछ अभी करेंगे।

वहीं इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी आज उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है। पार्टी ने आज शाम 6 बजे अपने केंद्रीय कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की है। माना जा रहा है कि इसमें पार्टी पहली सूची जारी करेगी। सूत्रों के अनुसार, इस सूची में लगभग 150 उम्मीदवारों का नाम हो सकते हैं।

पार्टी अपने कई सांसदों को दोबारा टिकट देगी तो कई सांसदों के टिकट कटना भी तय माने जा रहे हैं। वहीं सूची जारी होने से पहले पार्टी के दो सांसदों ने खुद ही किनारा कर लिया है। इसमें दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर और झारखंड के हजारीबाग से सांसद जयंत सिन्हा शामिल हैं। दोनों नेताओं ने ट्विटर पर इसका ऐलान किया है।

इसके साथ ही माना जा रहा है कि पहली सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत कई अन्य मंत्रियों के नाम शामिल हो सकते हैं।

Also Read : बिहार दौरे पर पीएम मोदी, सीएम नीतीश को लगाया गले

Get real time updates directly on you device, subscribe now.