Lok Sabha Elections 2024: कितनी संपत्ति के मालिक हैं असदुद्दीन ओवैसी?

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) की सबसे चर्चित सीटों में से एक हैदराबाद की सीट है जहाँ से एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी चार बार से संसद हैं। इस बार भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी माधवी लता उन्हें जबरदस्त टक्कर देती दिख रही हैं। ये क्षेत्र एआईएमआईएम का गढ़ माना जाता है।

असदुद्दीन ओवैसी उत्तर प्रदेश में भी अपनी पार्टी को पहचान दिलाने के लिए मेहनत कर रहे हैं। ऐसे में लोगों के अंदर ये बात जानने की जिज्ञासा है कि असदुद्दीन ओवैसी के पास कितनी प्रॉपर्टी है और कितने अमीर हैं. साथ ही उनकी पढ़ाई लिखाई कितनी है। हैदराबाद से चार बार के सांसद और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के मुताबिक, उन्होंने लंदन के लिंकन इन से बार एट लॉ में एलएलबी की डिग्री ले रखी है। उनकी आय का स्रोत लोकसभा से मिलने वाली सैलरी है और उनकी पत्नी हाउसवाइफ हैं।

असदुद्दीन ओवैसी के पास कितनी सम्पत्ति?

उनके पास 2.80 करोड़ रुपये की चल संपत्ति (नकद, सोना, बीमा आदि) है जबकि उनकी पत्नी के पास 15.71 लाख रुपये की चल संपत्ति है. साथ ही उनके पास 16.01 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति (भूमि-वाणिज्यिक और कृषि) है जिसमें उनकी पत्नी 4.90 करोड़ रुपये की हिस्सेदार है। हैदराबाद के सांसद के नाम पर मिश्रीगंज में एक और आवासीय संपत्ति है। असदुद्दीन ओवैसी के तीन बच्चे हैं, दो बेटियां और एक बेटा।

असदुद्दीन औवैसी के खिलाफ दायर मुक़दमे

उन पर और उनकी पत्नी पर 7 करोड़ रुपये के कर्ज का बोझ भी है। जिसमें 3.85 करोड़ का लोन घर निर्माण के लिए है। औवेसी के पास दो बंदूकें भी हैं। जिसमें एक एनपी बोर .22 की पिस्टल और⁠ एनपी बोर 30-60 की राइफल शामिल हैं। इसके साथ ही असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ 5 मामले लंबित हैं। उनके खिलाफ दायर मामले उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, बिहार और महाराष्ट्र की निचली अदालतों में लंबित हैं।

Also Read: तीन नए आपराधिक कानूनों पर बोले CJI डीवाई चंद्रचूड़, देश न्याय प्रणाली में…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.