Lok Sabha Elections 2024 : आरक्षण में मचा बवाल, अब राहुल गांधी ने किया पलटवार

Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव में आरक्षण के मुद्दे पर घमासान मचा हुआ है, जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को दावा किया कि आरएसएस अब कह रहा है कि वे आरक्षण के खिलाफ नहीं हैं, उन्होंने पहले कोटा का विरोध करने की बात कही थी।

केंद्र शासित प्रदेश दमन, दीव और दादरा और नगर हवेली के दमन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने यह भी कहा कि आरएसएस और भाजपा अपने नेताओं को देश का “राजा” बनाने के लिए संविधान और विभिन्न संस्थानों को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं।

वहीं उन्होंने कहा कि आरएसएस आज कह रहा है कि वे आरक्षण के खिलाफ नहीं हैं लेकिन पहले उन्होंने कहा था कि वे आरक्षण का विरोध करते हैं।

आरएसएस और बीजेपी संविधान का खत्म करना चाहती है, जहां उन्होंने कहा कि आज हिंदुस्तान के चुनाव में दो विचारधाराओं के बीच लड़ाई हो रही है। एक तरफ कांग्रेस पार्टी जो कहती है, हर जगह की जो पहचान है, संस्कृति है, भाषा है, उसकी रक्षा होनी चाहिए लेकिन बीजेपी और आरएसएस कहती है कि एक देश, एक भाषा और एक नेता।

वहीं उन्होंने कहा कि प्रफुल्ल पटेल यहां के प्रशासक नहीं है बल्कि यहां के राजा हैं। राजा को दिल्ली से बैठाया गया है, राजा को कहा गया है कि तुम राजा हो, जो भी करना है, कर सकते हो जो भी करना है, खुली छूट है।

Also Read : Lok Sabha Election: बरेली में आज अखिलेश यादव की रैली, जनसभा को भी करेंगे संबोधित

Get real time updates directly on you device, subscribe now.