ग्रेविटी रेसिडेंशियल अकादमी की स्थापना के अवसर पर सेमिनार का आयोजन, बच्चों की प्रतिभा निखारने पर हुई चर्चा

Lucknow News :  ग्रेविटी क्लासेज की ओर से ग्रेविटी रेजीडेंसियल प्रोग्राम की शुरुआत की गई है। इस अवसर पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ग्रेविटी क्लासेज और एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स की ओर से रविवार को एक सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में आए हुए सभी वक्ताओं ने युवाओं को राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों (INI) में दाखिला दिलाने के लिए तैयार करने पर जोर दिया।

व्यक्तियों के विकास में INI की अहम् भूमिका

सेमिनार में कहा गया कि राष्ट्रीय महत्व के संस्थान (INI) हमारे देश में उच्च कुशल व्यक्तियों के विकास और संवर्धन में अहम भूमिका निभा रहे हैं। एम्स, आईआईटी, एनआईटी, आईआईएससी आदि उन चुनिंदा संस्थानों में से हैं, जो अपने उच्च शैक्षिक मानकों और अत्याधुनिक शिक्षण सुविधाओं के लिए जाने जाते हैं।

बच्चों को उचित मार्गदर्शन की ज़रूरत

एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स ने राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों में छात्र प्रवेश बढ़ाने के मकसद से की जा रही पहल ग्रेविटी रेजीडेंसियल प्रोग्राम की सराहना की। जामिया मिल्लिया इस्लामिया की रेसिडेंशियल कोचिंग अकादमी के डायरेक्टर आबिद हलीम ने कहा कि इस मकसद को हासिल करने के लिए, हमारे बच्चों को आईआईटी-जेईई, नीट व अन्य कठिन प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए उचित मार्गदर्शन और प्रशिक्षण देना होगा।

छात्र और छात्राओं के लिए अलग अलग कैंपस

ग्रेविटी क्लासेज की रेसीडेंशियल कोचिंग में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छात्र और छात्राओं के लिए दो अलग-अलग कैंपस बनाए गए हैं। सेमिनार में आये हुए सभी अतिथियों ने इस पहल का स्वागत किया।

सेमिनार में इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रो़.एस डब्ल्यू अख्तर मुख्य अतिथि रहे। दारुल उलूम नदवातुल उलेमा के नाज़िम मौलाना बिलाल अब्दुल हयी हसनी नदवी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।विशिष्ट अतिथि यूपी के पूर्व डीजीपी जावीद अहमद, केजीएमयू के प्रोफेसर डाॅ. कौसर उस्मान, एएमपी के अध्यक्ष आमिर इदरीशी व ध्येय आईएएस के निदेशक कमरुल हक खान रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.