लोकसभा चुनाव : तीसरे चरण में बीजेपी-सपा और बीएसपी के सभी उम्मीदवार करोड़पति

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्मस ने प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की 10 निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लडऩे वाले सभी 100 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण कर धन-दौलत, शिक्षा, उम्र, आपराधिक मामले आदि का ब्यौरा जारी किया है। जिसमें भाजपा सपा और बसपा से चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों के करोड़पति होने का जिक्र है। इस चरण में चुनाव लड़ रहे 100 प्रत्याशियों में से 46 यानी 46 फीसदी करोड़पति हैं।

इन सीटों में आगरा, आंवला, बदायूं, बरेली,  एटा, फतेहपुर सिकरी, फिरोजाबाद, हाथरस, मैनपुरी और संभल शामिल है। मुख्य संयोजक यूपी इलेक्शन वॉच एडीआर के संजय सिंह ने सोमवार को बताया कि तीसरे चरण के चुनाव में भी करोड़पति उम्मीदवारों कि भरमार हैं। भाजपा के 10 में से 10 (100 प्रतिशत), सपा के 9 में से 9 (100 प्रतिशत), बीएसपी के 9 में से 9 (100 प्रतिशत), पीस पार्टी  के 3 में से 1 (33 प्रतिशत), स्वराज भारतीय न्याय  पार्टी के 2 में से 1 (50 प्रतिशत), और जन शक्ति एकता  पार्टी के 1 में से 1 (100 प्रतिशत) उम्मीदवार करोड़पति हैं।

20 फीसदी उम्मीदवार गंभीर आपराधिक मामलों में आरोपी:

100 में से 25 (25 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। इनमें से 20 (20 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। अपराधिक मामले घोषित करने वाले उम्मीदवारों का दलवार विवरण देखा जाए तो भाजपा के 10 में से 4 (40 प्रतिशत), सपा के 9 में से 5  (56 प्रतिशत), बीएसपी  के 9 में से 4 (44 प्रतिशत) तथा राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के 2 में से 1 (50 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर अपराधिक मामले घोषित किए हैं। उम्मीदवारों द्वारा घोषित गंभीर आपराधिक मामलों में भाजपा के 30 प्रतिशत, सपा  के 33 प्रतिशत, बसपा के 44 प्रतिशत तथा राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के 50 प्रतिशत उम्मीदवारों ने आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

औसत संपत्ति 47.67 करोड़ के साथ सपा के प्रत्याशी सबसे अमीर

तीसरे चरण के उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 6.94 करोड़ है। मुख्य दलों में भाजपा के 10 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति लगभग 11.74 करोड़ है, सपा के 9 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 47.67 करोड़ है, बसपा के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 9.45 करोड़ तथा वहीं पीस पार्टी के 3 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 1.13 करोड़ है।

डिंपल यादव से अधिक रईस अक्षय यादव व ऐरन

यूपी इलेक्शन वॉच के राज्य संयोजक संतोष श्रीवास्तव ने बताया है कि बरेली से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे प्रवीण सिंह ऐरन की जिनकी संपत्ति लगभग 182 करोड़ रुपये है। फिरोजाबाद से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अक्षय यादव की संपत्ति 136 करोड़ रुपये के करीब है। मैनपुरी से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही डिम्पल यादव की संपत्ति 42 करोड़ रुपये के आसपास हैं।

सबसे कम संपत्ति घोषित करने वाले शीर्ष तीन उम्मीदवारों कि बात करें तो आगरा लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हसनुराम अम्बेडकरी की कुल संपत्ति 12 हजार रुपये। एटा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे कैलाश कुमार की संपत्ति 19 हजार तथा निर्दलीय चुनाव लड़ रहे रवि कुमार ने अपनी कुल संपत्ति 21 हजार बताई है।

33 फीसदी प्रत्याशियों की पढ़ाई 5वीं से 12वीं के बीच

तीसरे चरण में 100 में से 33 (33 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच घोषित की है जबकि 52 (52 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे ज्यादा घोषित की है। एक उम्मीदवार ने अपनी शैक्षिक योग्यता डिप्लोमा धारक घोषित की है।

12 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता साक्षर और 2 उम्मीदवार ने अपनी शैक्षिक योग्यता असाक्षर घोषित की है। आयु की बात करें तो 100 में से 28 (28 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 25 से 40 वर्ष के बीच घोषित की है जबकि 54 (54 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 41 से 60 वर्ष के बीच घोषित की है। 18 (18 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 61 से 80 वर्ष के बीच घोषित की है। इस चरण में 8 (8 प्रतिशत) महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं।

Also Read: Patanjali Ayurved: बाबा रामदेव को लगा बड़ा झटका, पतंजलि के 14 प्रोडक्ट्स पर लगा बैन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.