Patanjali Ayurved: बाबा रामदेव को लगा बड़ा झटका, पतंजलि के 14 प्रोडक्ट्स पर लगा बैन

Patanjali Ayurved: बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दरअसल, भ्रामक विज्ञापन मामले में सुप्रीम कोर्ट से फटकार लगने के बाद अब बाबा रामदेव की पंतजलि आयुर्वेद को एक और बड़ा झटका लगा है.

उत्तराखंड सरकार ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 14 उत्पादों के निर्माण का लाइसेंस रद्द कर दिया है. इनमें हाई बीपी, शुगर, हाई कॉलेस्ट्रोल जैसी कई दवाएं शामिल हैं.

Patanjali Ayurved

उत्तराखंड सरकार ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किए हलफनामे में ये जानकारी दी है. सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया है कि पतंजलि आयुर्वेद उत्पादों के बारे में बार-बार भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने के कारण कंपनी के लाइसेंस को रोका गया है. इन उत्पादों का निर्माण दिव्य फॉर्मेसी पतंजलि प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करती है.

Patanjali Ayurved

राज्य सरकार द्वारा बाबा रामदेव की जिन औषधियों के निर्माण पर रोक लगाई गई है. उनमें ब्लड प्रेशर, शुगर, आई ड्रॉप, खांसी और थाइराइड जैसी बीमारियों में इस्तेमाल होने वाली दवाएं शामिल हैं. सरकार की ओर से इन सभी दवाइयों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही इनके निर्माण के लिए लाइसेंस को रद्द कर दिया गया है.

इन दवाओं का लाइसेंस रद्द किया गया

उत्तराखंड सरकार के द्वारा जिन 14 औषधियों के निर्माण का लाइसेंस रद्द किया गया है. उनमें ये उत्पाद शामिल हैं.

1- श्वासारी प्रवाही
2- श्वासारि अवलेह
3- श्वासारि वटी
4- ब्रोंकोम
5- मुक्तावटी एक्सट्रा पावर
6- लिपिडोम
7- बीपी ग्रिड
8- श्वासारि गोल्ड
9- मधुग्रिट
10- मधुनाशिनी वटी एक्सट्रा पावर
11- लिवामृत एडवांस
12- लिवोग्रिट
13- पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप
14- आईग्रिट गोल्ड

प्रदेश सरकार की ओर से इस आदेश की सभी जिला निरीक्षकों को दे दी गई है. इसके साथ ही केंद्रीय आयुष मंत्रालय को पूरी जानकारी दी गई है. दरअसल पतंजलि आयुर्वेद के भ्रामक विज्ञापनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव और बालकृष्ण को कड़ी फटकार लगाई है.

Patanjali Ayurved

कोर्ट ने इस पूरे मामले में नाराज़गी जताते हुए माफी मांगने का आदेश दिया था, जिसके बाद पतंजलि आयुर्वेद की ओर से दो अख़बारों में माफीनामा भी छापा गया है. आपको बता दें कि इस मामले में आज फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है.

Also Read: तेलंगाना में आज पीएम मोदी की चुनावी रैली, BJP प्रत्याशी माधवी लता के लिए करेंगे वोट की अपील

Get real time updates directly on you device, subscribe now.