यूपी प्रोजेक्ट्स कार्पोरेशन के एमडी पर लोकायुक्त का शिकंजा

आय से अधिक सम्पत्ति मामले में सीबीआई व ईडी से जांच की सिफारिश, जांचों को प्रभावित करने का भी आरोप

Sandesh Wahak Digital Desk : यूपी प्रोजेक्ट्स कार्पोरेशन के एमडी नवीन कपूर के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति मामले में लोकायुक्त संगठन ने तकनीकी जांच की सिफारिश करते हुए मुख्य सचिव को पत्र भेजा है।

लोकायुक्त ने अपनी संस्तुतियों में साफ़ तौर पर लिखा है कि शासन अपने न्यायिक विवेक के आधार पर आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने की जांच भ्रष्टाचार निवारण, विजिलेंस, ईडी, सीबीआई, विजिलेंस से करवा सकता है। एमडी के खिलाफ लखनऊ के महेश श्रीवास्तव ने लोकायुक्त में परिवाद दाखिल किया था।

लोकायुक्त में दाखिल परिवाद के मुताबिक कार्पोरेशन के एमडी नवीन कपूर करीबी ठेकेदारों से कमीशन लेकर काम कराते हैं। कई फर्मों में पार्टनर हैं। वहीं लखनऊ, गाजियाबाद और नोएडा आदि शहरों में परिजनों के नाम अकूत संपत्तियां भी खरीदी हैं।

कार्पोरेशन के तमाम निर्माण कार्यों की जांचों को भी दबवा कर प्रभावित कर

शेयर मार्केट में निवेश के साथ ही पुत्र के नाम पर करोड़ों की फैक्ट्री भी स्थापित की है। साथ ही निकटतम रिश्तेदार के नाम पर विदेशों में निवेश के भी संगीन आरोप हैं। वहीं कार्पोरेशन के तमाम निर्माण कार्यों की जांचों को भी दबवा कर प्रभावित कर रहे हैं।

वाराणसी में गंगा में कराये गए ड्रेजिंग और चैनलाइजेशन के कार्य में निकाले गए मैटेरियल में करोड़ों का घोटाला किया गया है। उक्त कार्य नवीन ने अपने चहेते ठेकेदार को आवंटित किया है। इस संबंध में डीएम वाराणसी ने एमडी कपूर को 21 अगस्त 2021 को पत्र भेजा था।

डीएम ने उक्त पत्र के जरिये एमडी को ठेकेदार का भुगतान नहीं करने के लिए कहा था। लेकिन इसके बावजूद ठेकेदार को भुगतान कर दिया गया। लखनऊ में कई स्थानों पर जमीन खरीदने का भी आरोप लगाया गया है। उप लोकायुक्त बीके सिंह ने मुख्य सचिव को पत्र भेजकर शासन से जांच की संस्तुतियां की हैं।

अनियमित तरीके से बनाई जा रही कार्यदायी संस्था

यूपी प्रोजेक्ट्स कार्पोरेशन के एमडी नवीन कपूर की एक बड़े अफसर से बेहद नजदीकियां बताई जा रही हैं। जिसके सहारे निर्माण कार्यों के लिए मानकों के इतर कार्यदायी संस्था घोषित कराने का भी आरोप है। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से संबद्ध एसआरएच अस्पताल में बीएससी नर्सिंग कॉलेज के विस्तार के लिए कार्पोरेशन को कार्यदायी संस्था बनाकर 12 करोड़ की वित्तीय स्वीकृतियां जारी कराई गयी, जबकि कार्पोरेशन को गैर मानकीकृत कैटेगरी में दस करोड़ के कार्यों के लिए कार्यदायी संस्था नामित किया गया है।

लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह निराधार: एमडी

यूपी प्रोजेक्ट्स कार्पोरेशन के एमडी नवीन कपूर ने लगाए गए सभी आरोप निराधार बताते हुए खुद को पाक साफ़ बताया है। उन्होंने कहा कि लोकायुक्त द्वारा मांगी गई सभी जानकारियां दे दी गयी थीं। एमडी ने कहा कि संपत्तियों को लेकर लगाए गए आरोप पूरी तरह निराधार हैं।

Also Read : Ghaziabad: सिद्धार्थ विहार योजना में 350 करोड़ का घोटाला, SIT जांच में 5 अफसर…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.