Loksabha Election 2024 : बसपा सांसद दानिश अली कांग्रेस में शामिल, बीजेपी को कई राज्यों में मिला झटका

Loksabha Election 2024 : कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर, राजस्थान में बीजेपी और यूपी से बसपा को तगड़ा झटका दिया है, जहां यूपी के अमरोहा से बसपा सांसद दानिश अली कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। वहीं उन्हें दिल्ली में पवन खेड़ा समेत कई कांग्रेस नेताओं ने पार्टी में शामिल कराया, जहां दानिश अली को कांग्रेस अमरोहा से अपना उम्मीदवार बना सकती है।

इसके साथ ही बीजेपी नेता लाल सिंह बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गए, जहां लाल सिंह जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री रहे हैं। वहीं उन्होंने दिल्ली में पवन खेड़ा की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की, जहां इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे। इसके साथ ही झारखंड के बीजेपी नेता जय प्रकाश पटेल ने भी कांग्रेस का दामन थाम लिया है।

जहां उन्होंने कहा कि मेरे पिता टेक लाल महतो ने झारखंड को सवांरने का सपना देखा था, जिसे पूरा करने के संकल्प के साथ मैं बीजेपी में शामिल हुआ था। अफसोस कि मैंने अपने पिता के सपनों को उस दल में नहीं पाया।

राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ से झारखंड की जनता में उनके प्रति रुझान बढ़ा है। झारखंड में अपने पिता के सपनों को पूरा करने और INDIA गठबंधन को मजबूत करने के लिए मैं आज कांग्रेस में शामिल हुआ हूं। राजस्थान के बीजेपी नेता प्रह्लाद गुंजल भी कांग्रेस का हाथ थमेंगे, वहीं प्रह्लाद गुंजल वसुंधरा राजे के करीबी माने जाते हैं। गुंजल कोटा से कांग्रेस प्रत्याशी हो सकते हैं, जहां उन्होंने गहलोत पर गंभीर आरोप भी लगाया था।

Also Read : BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा फेज 3 को किया गया रद्द, लोक सेवा आयोग ने लिया फैसला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.