Loksabha Election 2024 : नगीना सीट से चंद्रशेखर नहीं भर पाए नामांकन, बोले- डर है सरकार पर्चा न कैंसिल करा दे

Loksabha Election 2024 : यूपी में पहले फेज की वोटिंग के लिए नामांकन का आज दूसरा दिन है, जहां कांग्रेस यूपी की 17 सीटों पर आज प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है। वहीं दिल्ली में यूपी की 17 सीटों को लेकर मंथन चल रहा है। नगीना लोकसभा सीट से नामांकन करने पहुंचे आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद बिना नामांकन किए ही लौट गए।

वहीं उन्होंने कहा कि मुझे डर है कि कहीं मेरा नामांकन ही रद्द न कर दिया जाए। जानकारी के अनुसार गुरुवार को चंद्रशेखर 3 बजे नामांकन करने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां नामांकन कक्ष में पहुंचे तो समय का हवाला देते हुए अधिकारियों ने नामांकन कराने से मना कर दिया। बता दें यहां बीजेपी से ओम कुमार कैंडिडेट हैं।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने नगीना से पूर्व जज मनोज कुमार को उतारकर चंद्रशेखर को झटका दिया था, वहीं इसके बाद चंद्रशेखर ASP (आजाद समाज पार्टी) के केतली चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। भाजपा सांसद संघमित्रा की टिप्पणी से नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बदायूं डीएम-एसएसपी से मिलकर कार्रवाई के लिए शिकायत पत्र सौंपा है।

संघमित्रा ने जवाहरबाग कांड को लेकर शिवपाल का बिना नाम लिए कहा था- उसके सूत्रधार वही हैं, जो बदायूं से इस वक्त उम्मीदवार हैं। लखनऊ में भाजपा कार्यालय में चल रही सोशल मीडिया वर्कशॉप के बीच प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को दिल्ली बुला लिया गया है। माना जा रहा है कि यूपी की बची हुई 25 सीटों पर जल्द उम्मीदवार घोषित हो सकते हैं।

Also Read : UP Politics : पीएम मोदी के खिलाफ फिर से चुनाव लड़ सकते हैं अजय राय, इन सीटों पर तय हुए उम्मीदवार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.