UP Politics : पीएम मोदी के खिलाफ फिर से चुनाव लड़ सकते हैं अजय राय, इन सीटों पर तय हुए उम्मीदवार

UP Politics : कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम लगभग तय कर दिए हैं, वहीं वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय चुनाव लड़ सकते हैं। कांग्रेस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि फतेहपुर सीकरी से रामनाथ सिकरवार, बाराबंकी से तनुज पूनिया और झांसी से प्रदीप जैन को चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है।

अमरोहा से बसपा के निलंबित सांसद दानिश अली को टिकट मिलना लगभग तय है, जहां दानिश अली अभी कल ही कांग्रेस में शामिल हुए हैं। वहीं शाहजहांपुर से इमरान, बांसगांव से सदल प्रसाद और देवरिया से अखिलेश प्रताप सिंघवी को टिकट दिया जा सकता है। कांग्रेस ने अभी तक अमेठी, रायबरेली के लिए किसी उम्मीदवार की चर्चा नहीं की है।

इन दोनों सीटों के लिए कांग्रेस शुक्रवार को मीटिंग में चर्चा करेगी। बता दें कि सपा के साथ गठबंधन में कांग्रेस को यूपी में 17 सीटें मिली हैं। बता दें कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए अब तक 82 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है, जहां उसने पहली सूची में 39 और दूसरी सूची में 43 उम्मीदवार घोषित किए थे।

पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची में राहुल गांधी का नाम भी शामिल था जो केरल की वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वह वर्तमान में इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व भी करते हैं, कांग्रेस की पहली सूची में 15 उम्मीदवार सामान्य वर्ग और 24 अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्ग और अल्पसंख्यक समुदायों के थे।

Also Read : BJP Loksabha Candidate List : अन्नामलाई कोयंबटूर से लड़ेंगे चुनाव, बीजेपी की तीसरी लिस्ट में 9 नाम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.