Loksabha Election 2024 : सुरजेवाला और खरगे को मिला नोटिस, विवादित बयानों को चुनाव आयोग हुआ सख्त

Loksabha Election 2024 : मथुरा से सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी पर विवादित टिप्पणाी करने वाले कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला की मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं, जहां अब चुनाव आयोग ने भी उन्हें हेमा पर टिप्पणी के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

वहीं इसके अलावा चुनाव आयोग ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भी जवाब मांगा है कि कांग्रेस की ओर से सार्वजनिक संवाद के दौरान महिलाओं के सम्मान और गरिमा को बनाए रखने के बारे में दिए गए परामर्श का पालन करने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं।

भारतीय निर्वाचन आयोग ने रणदीप सुरजेवाला इस मामले पर 11 अप्रैल की शाम तक जवाब देने को कहा है। इसके साथ ही आयोग ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को 12 तारीख की शाम तक का वक्त दिया है। वहीं आयोग ने खरगे से पूछा है कि नेताओं द्वारा सार्वजनिक संवाद के दौरान महिलाओं के सम्मान और गरिमा को बनाए रखने के बारे में दिए गए परामर्श का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं।

इसके साथ ही बीते महीने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जहां इस वीडियो में सुरजेवाला मथुरा की सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे थे, वहीं भाजपा ने इसे खिलाफ अपमानजनक और महिला विरोधी टिप्पणी कहा था और चुनाव आयोग से इस मामले की शिकायत की थी।

Also Read : LokSabha Election 2024 : करणी सेना के नेता राज शेखावत हिरासत में लिए गए, रूपाला के बयान पर बढ़ा बवाल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.