Lowest T20 Score: क्रिकेट मैच बना मजाक, पूरी टीम 12 रन पर ढेर, 7 बल्लेबाज ‘जीरो’ पर पवेलियन लौटे

Lowest Score In T20: इसबार के IPL में जहां बड़े-बड़े स्कोर बन रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक टीम मात्र 12 रनों पर ऑल-आउट हो गई है. दरअसल, ये मामला है हाल ही में हुए जापान बनाम मंगोलिया मैच का.

Lowest Score In T20

आपको बता दें कि मंगोलियाई क्रिकेट टीम ने 7 महीनों पहले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा है. मंगोलिया की टीम पहली बार एशियन गेम्स में खेलती हुई दिखाई दी थी. जहां जापान के खिलाफ मैच में मंगोलिया मात्र 12 रन पर आउट हो गई है, जोकि टी20 क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सबसे छोटा स्कोर है. इसी के साथ जापान ने इस मैच को 205 रनों के अंतर से जीत लिया है. इससे पहले एक टीम केवल 10 रनों के स्कोर पर सिमट चुकी है.

महज़ 12 रन पर ऑल-आउट हो गई मंगोलिया

Lowest Score In T20

बता दें कि मंगोलियाई टीम अभी जापान का दौरा कर रही है. उनके बीच 7 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. सीरीज के दूसरे मैच में जापान ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 217 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मंगोलियाई टीम की पारी की पहली ही गेंद पर विकेट गिर गया था. एक-एक कर सभी खिलाड़ी पवेलियन लौटते चले गए और 11 खिलाड़ियों में से 7 ऐसे रहे, जो एक भी रन नहीं बना पाए. जापान की ओर से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज काजुमा काटो-स्टैफर्ड ने 3.2 ओवरों में मात्र 7 रन देकर 5 विकेट लिए.

मंगोलिया के लिए क्रिकेट का सफर संघर्षपूर्ण

Lowest Score In T20

मंगोलियाई टीम के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक का सफर अच्छा नहीं रहा है. मंगोलिया का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे पहला मैच 27 सितंबर, 2023 को खेला था. उस मैच में नेपाल ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 314 रन बना डाले थे. वहीं, मंगोलिया के खिलाड़ी लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 41 रन के स्कोर पर ऑल-आउट हो गई थी. वहीं, अपने दूसरे मैच में भी उन्हें मालदीव्स के हाथों 9 विकेट से बहुत बड़ी हार झेलनी पड़ी थी. तो कुल मिलाकर मंगोलिया के लिए क्रिकेट का सफर संघर्षपूर्ण तरीके से जारी है.

Also Read: KL Rahul: LSG के मालिक का व्यवहार कितना सही कितना गलत? जमकर हो रही आचोलना, देखें VIDEO

Get real time updates directly on you device, subscribe now.