एक जुलाई से LPG रेट में होगा बदलाव, आपके जेब पर पड़ेगा सीधा असर

हर नए माह के साथ हमारी रोजमर्रा के जीवन में सरकारी दखल की वजह से कुछ ना कुछ बदलाव आता है। जिसका असर हमारी जेब पर पड़ता है।

Sandesh Wahak Digital Desk: हर नए माह के साथ हमारी रोजमर्रा के जीवन में सरकारी दखल की वजह से कुछ ना कुछ बदलाव आता है। जिसका असर हमारी जेब पर पड़ता है। कुछ बदलाव 1 जुलाई से होने वाले हैं जो आपकी जेब पर सीधा असर डाल सकते हैं।

LPG सिलेंडर- पहला है एलपीजी (LPG) के रेट में बदलाव, ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने अपने रेट में बदलाव करती हैं। पिछले महीनों में इन बदलावों के रेट में कमी देखी गई थी, इस बार भी कुछ ऐसा ही माना जा रहा है, कमर्शियल के साथ इस बार 14 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर का रेट भी कम हो सकता है।

सीएनजी पीएनजी के रेट- एलपीजी के अलावा सीएनजी पीएनजी के रेट (rates of CNG PNG other than LPG) में भी बदलाव की संभावना देखी जा रही है। दिल्ली-मुंबई समेत अन्य शहरों में तेल कंपनियां महीने के पहले हफ्ते में रेट में बदलाव करती हैं।

बात करें क्रेडिट कार्ड की तो विदेश में किए गए खर्च पर एक जुलाई 2023 से टीसीएस शुल्क लगाने का प्रावधान बन सकता है। जिसके तहत अगर आप का खर्च 7 लाख या उससे ज्यादा है तो टीसीएस शुल्क भरना होगा। शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में यह खर्च घटकर 5% हो जाएगा, वहीं विदेश में शिक्षा के लिए लोन लेने वाले टैक्सपेयर्स पर 7 लाख से ज्यादा राशि पर 0.5 फ़ीसदी का टीसीएस शुल्क देना होगा।

Also Read: 26 June History: संयुक्त राष्ट्र के इतिहास में 26 जून का है खास महत्व

Get real time updates directly on you device, subscribe now.