Lucknow: भूखंडों की फर्जी रजिस्ट्री, उपाध्यक्ष द्वारा FIR दर्ज कराने के आदेश

लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) की ट्रांसपोर्ट नगर योजना में जालसाजों ने नौ भूखंडों की फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करा डाली।

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) की ट्रांसपोर्ट नगर योजना में जालसाजों ने नौ भूखंडों की फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करा डाली। उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने शिकायत के आधार पर प्रकरण की जांच करायी तो पूरा फर्जीवाड़ा उजागर हो गया। जांच में यह भी पता चला कि तीन भूखण्डों की रजिस्ट्री में प्राधिकरण के दो सेवानिवृत्त कर्मचारियों की लॉगिन आईडी का भी इस्तेमाल किया गया था।

अब इस मामले में उपाध्यक्ष ने इन भूखण्डों के क्रेता, विके्रता, गवाहों व प्राधिकरण के दोनों कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिये हैं। सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर योजना के 13 भूखण्डों की फर्जी रजिस्ट्री का पता चला था, जिनमें से चार भूखण्डों की पूर्व में एफआईआर दर्ज करायी जा चुकी है।

उपाध्यक्ष द्वारा एफआईआर दर्ज कराने के आदेश

शेष 9 भूखण्डों के सम्बंध में गुरुवार को एलडीए उपाध्यक्ष द्वारा एफआईआर दर्ज कराने के आदेश जारी किए गए हैं। इनमें से तीन प्रकरणों में प्राधिकरण के सेवानिवृत्त कर्मचारियों श्रीकृष्ण और राम सिंह द्वितीय की आईडी का इस्तेमाल हुआ है। इनके खिलाफ भी एफआईआर के आदेश हुए हैं।

Also Read: Uttar Pradesh : मेडिकल सप्लाई कॉर्पोरेशन में दलालों और अफसरों की साठ-गांठ

  • अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि भूखण्ड संख्या एफ-505 की फर्जी रजिस्ट्री के सम्बंध में विक्रेता ग्राम-हरौनी, लखनऊ (Lucknow) के विनोद कुमार सिंह, क्रेता कृष्णानगर के भूपेन्द्र सिंह, प्रथम गवाह नादरगंज के मो. अहमद, द्वितीय गवाह रजनीखंड के कपिल सिंह हैं।
  • भूखण्ड संख्या एफ-342 में विक्रेता गोसाईंगंज के विनोद कुमार सिंह, क्रेता उन्नाव के अमित कुमार यादव, प्रथम गवाह बाराबंकी के रामेन्द्र कुमार सिंह, द्वितीय गवाह कृष्णानगर के रघुराज यादव हैं।
  • भूखण्ड संख्या एफ-177 में सेवानिवृत्त कर्मचारी श्रीकृष्ण एवं विक्रेता आलमबाग के अनिल कुमार सिंह एवं क्रेता मवैया के अमन कुमार सिंह, प्रथम गवाह ओम नगर के अभय कुमार सिंह, द्वितीय गवाह कल्याणपुर के आदर्श यादव हैं।
  • भूखण्ड संख्या ई-153 में विक्रेता एलडीए कालोनी, कानपुर रोड के श्याम लाल चौधरी, क्रेता आलमबाग के शैलेश कुमार श्रीवास्तव, प्रथम गवाह उन्नाव के विनोद कुमार, द्वितीय गवाह आशियाना के शिवम शुक्ला हैं।
  • भूखण्ड संख्या एफ-480 में विक्रेता उन्नाव के विनोद कुमार, क्रेता नाका हिंडोला के जसपाल सिंह एवं अंगद रहेजा, प्रथम गवाह आलमबाग के अमित कुमार महाजन, द्वितीय गवाह आलमबाग के राजेन्द्र सिंह बग्गा हैं। इसमें प्राधिकरण के सेवानिवृत्त कर्मचारी श्रीकृष्ण की कर्मचारी आईडी का इस्तेमाल हुआ है।
  • भूखण्ड संख्या ई-32 में विक्रेता राजेन्द्र नगर के सुशीला देवी, क्रेता मानस नगर के रामशंकर श्रीवास्तव, प्रथम गवाह राजाजीपुरम के रवि, द्वितीय गवाह कल्याणपुर के आदर्श यादव हैं।
  • भूखण्ड संख्या जी-62 में प्राधिकरण के सेवानिवृत्त कर्मचारी श्रीकृष्ण एवं विक्रेता मानस नगर के विजय कुमार, क्रेता एलडीए कालोनी के ऋषी अरोड़ा, प्रथम गवाह जगतनारायण रोड के मोहम्मद ऐनुल आब्दीन, द्वितीय गवाह आलमबाग के संजीव सेठी हैं।
  • भूखण्ड संख्या ई-104 प्राधिकरण के सेवानिवृत्त कर्मचारी राम सिंह द्वितीय एवं विक्रेता कानपुर रोड के सतवीर सिंह, क्रेता मेसर्स यूजेनिक्स मेढी साइसेस प्रा.लि. के डायरेक्टर अंगद सिंह, प्रथम गवाह तेलीबाग के शशह वर्मा, द्वितीय गवाह आलमबाग के राजकुमार बाजपेई हैं।
  • वहीं भूखण्ड संख्या एस-351 में विक्रेता उन्नाव के जैतीपुर की गुड्डी देवी हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.