Lucknow : बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा के नाती को टीचर ने पीटा, FIR दर्ज

Sandesh Wahak Digital Desk : यूपी में टीचर्स की बर्बरता के मामले थम नहीं रहे हैं। ताजा मामला सूबे की राजधानी लखनऊ से है। यहां बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा के नाती को स्कूल टीचर ने बुरी तरह पीटा। हैरानी वाली बात ये है कि प्रिंसिपल से शिकायत करने के बावजूद टीचर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

इसके बाद सतीश मिश्रा के दामाद और हाईकोर्ट अधिवक्ता परेश मिश्रा ने गौतमपल्ली थाने में महिला टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। परेश मिश्रा का कहना है कि कक्षा 5 में पढ़ने वाले उनके बेटे को टीचर संगीता सहाय ने बुरी तरह पीटा।

आपको बता दें कि इससे पहले भी प्रदेश के मुजफ्फरनगर में स्कूल में बच्चे की पिटाई का वीडियो सामने आया था। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने नाराजगी जाहिर की थी। इसके साथ ही यूपी में इस मामले के लेकर काफी सियासत भी हुई थी। इसके उपरांत पुलिस ने आरोपी टीचर के विरुद्ध कार्रवाई की थी।

ब्लैक बोर्ड पर धार्मिक नारा पर कठुआ में छात्र की पिटाई

जम्मू के कठुआ जिले में हाईस्कूल की छात्रा के साथ भी ऐसा ही मामला सामने आया था। आरोप था कि ब्लैक बोर्ड पर धार्मिक नारा लिख देने के कारण अध्यापक ने छात्र को जमकर पीटा। हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। इस मामले में आरोपी अध्यापक और प्रधानाध्यापक के विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई की थी।

ये घटना जिले की बनी तहसील के गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल की थी। आरोप था कि कक्षा के ब्लैक बोर्ड पर ‘जय श्री राम’ लिखने पर टीचर ने छात्र को बेरहमी से पीटा। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपी मुस्लिम टीचर और प्रिंसिपल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

Also Read : ‘सबसे भ्रष्ट साबित हुई है बीजेपी सरकार’, शिवपाल सिंह यादव का आरोप

Get real time updates directly on you device, subscribe now.