Lucknow: HDFC बैंक मैनेजर ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा ‘और दुख सहना मुमकिन नहीं’

Sandesh Wahak Digital Desk : राजधानी लखनऊ स्थित HDFC बैंक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत शर्मा ने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव के पास से दो पन्ने का सुसाइड नोट भी बरामद किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक गोमतीनगर के विनयखंड में रहने वाले एचडीएफसी बैंक मैनेजर ने सुसाइड कर लिया। प्रशांत का शव बुधवार देर शाम घर की छत पर बने कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता मिला।

पुलिस को मिले सुसाइड नोट में लिखा था अब मेरे लिए और दुख सहना मुमकिन नहीं है। अपनी जिंदगी जियो। मेरे जैसे इंसान के लिए जीवन बर्बाद करने की जरूरत नहीं। मैं इसके लायक नहीं।

घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि विनयखंड-4 में रहने वाले प्रशांत शर्मा HDFC बैंक की हरदोई रोड स्थित ब्रांच में तैनात थे। बुधवार की शाम के घर लौटने के बाद अपनी मां से कुछ बात करने के बाद ऊपर अपने कमरे में चले गए। कुछ देर बाद परिजनों ने जब प्रशांत को चाय के लिए बुलाया। तो किसी प्रकार की कोई आवाज नहीं हुई।

इसके बाद मां अरुणा छत पर गई तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। उन्होंने आवाज दी, लेकिन अंदर से कुछ आवाज नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने खिड़की से झांका, तो प्रशांत का शव पंखे के हुक में दुपट्टे के सहारे लटक देख उनके पैरों के तले जमीन खिसक गई।

उन्होंने अपने पति विष्णु कुमार शर्मा को फोन कर पूरा वाक्या बताया तो विष्णु ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

पुलिस ने बरामद किया सुसाइड नोट

पुलिस को मिले सुसाइड नोट में प्रशांत ने अपने बीमा, बैंक खातों और एटीएम से जुड़ी सारी जानकारी लिखी है। पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट में लिखा है कि मेरे मरने के बाद अगर कोई पैसे लेने के लिए आते हैं। तो किसी को मत देना। जो मेरे लोन चल रहे हैं, वह मेरे बीमा की रकम से चुका देना।

इसके साथ ही उसने सुसाइड को सबको मौत की वजह हार्ट अटैक बताने के लिए कहा। ताकि इंश्योरेंस की रकम मिलने में कोई दिक्कत न आए। आखिर में लिखा है कि बहुत मुश्किल है, सबको छोड़ के जाना। पर सबको अब और तंग नहीं कर सकता। माफ कर देना मुझे, खुश रहना सब लोग..अलविदा सबको। बहुत दुख दिया आप सबको, प्लीज मुझे माफ करना।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.