गुना हादसे पर आकाश आनंद ने बीजेपी और कांग्रेस को घेरा, बोले- बस माफियाओं की मनमानी पर…

Sandesh Wahak Digital Desk : मध्य प्रदेश के गुना जिले में हुए सड़क हादसे को लेकर बसपा नेता आकाश आनंद ने दुख जताया है। इसके साथ ही मायावती के भतीजे ने इस हादसे को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पर भी सवाल खड़े किए हैं।

बसपा नेता आकाश आनंद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मध्य प्रदेश के गुना में बस में आग लगने की घटना में 15 लोगों की मौत बेहद दु:खद है। कुदरत मृतकों के परिजनों को यह दु:ख सहने की शक्ति दे। मैं हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। इस घटना के लिए कांग्रेस और भाजपा की गरीब विरोधी नीतियां जिम्मेदार हैं।

उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि कांग्रेस की दिग्विजय सिंह की सरकार में सड़क परिवहन निगम के बंद होने से प्रदेश में प्राइवेट बस माफिया की मनमानी चलने लगी और उसके बाद से भाजपा सरकार ने भी गरीब जनता की सहूलियत के लिए इस पर ध्यान नहीं दिया। हर बार कोरे आश्वासन दिए गए।

आकाश आनंद ने पोस्ट कर लिखा कि यही वजह है प्रदेश में प्राइवेट बस मालिक मनमानी करते आए और लोग जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर होते रहे। उम्मीद है नई सरकार जनता के हित में नई परिवहन नीति बनाएगी और गरीब जनता को सरकारी बस सुविधा उपलब्ध कराएगी। और बस माफिया पर लगाम लगाएगी।

Also Read : Lucknow: HDFC बैंक मैनेजर ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा ‘और दुख सहना मुमकिन नहीं’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.