Lucknow: केजीएमयू की डॉक्टर से 85 लाख रुपये की ठगी, तरीका हैरान कर देने वाला

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ के केजीएमयू में कार्यरत एक महिला डॉक्टर से 85 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। जालसाज ने डॉक्टर को कस्टम और CBI अफसर बन डरा-धमकाकर लाखों रुपये ऐंठ लिए।

मिली जानकारी के अनुसार IT कॉलेज के पास स्थित इंद्रप्रस्थ अपार्टमेंट निवासी डॉ. सौम्या गुप्ता केजीएमयू में कार्यरत हैं। साइबर क्राइम थाने के इंस्पेक्टर बृजेश कुमार यादव ने बताया कि 15 अप्रैल को उनके पास फोन आया। जिसमें कॉलर ने कहा कि वह दिल्ली के इंदिरागांधी एयरपोर्ट के कस्टम विभाग से बोल रहा है। उसने बताया कि आपके नाम से एक कार्गो बुक किया गया है। जिसमें फर्जी पासपोर्ट व ड्रग्स है।

फिर उसने कहा कि कॉल CBI अधिकारी को स्थानांतरित की जा रही है। साथ ही कॉलर ने जेल भेजने आदि की धमकी दी। जाल में फंसाने के बाद कुल 85 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। इंस्पेक्टर ने बताया कि छानबीन के बाद आजमगढ़ मसौना निवासी देवाशीष राय को गिरफ्तार किया गया है। उसी ने ठगी को अंजाम दिया। देवाशीष MCA पास है।

सोशल मीडिया के जरिये जुटाई जानकारी

निरीक्षक ने कहा कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके गिरोह में कई लोग हैं। ठगी की रकम आते ही वह अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दी जाती है। ताकि कोई रिकवरी न कर पाए। आरोपी ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिये डॉक्टर सौम्या के बारे में उसने जानकारी जुटाई थी। चूंकि बातचीत के दौरान आरोपी ने डॉक्टर को धमकी दी थी कि वह सात साल के लिए जेल चली जाएंगी। ये सुनकर वह दहशत में आ गई थीं।

Also Read: Kanpur Crime : ऑनलाइन गेम में छात्र हारा पैसे, साथियों ने की बर्बरता

Get real time updates directly on you device, subscribe now.