Lucknow: LDA उपाध्यक्ष सख्त, पांच व्यावसायिक निर्माण सील

LDA: विहित प्राधिकारी के आदेश पर प्रवर्तन जोन-एक चार व पांच में हुई कार्रवाई, अवैध निर्माण से निपटने के लिए लगातार की जाएगी सीलिंग

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की प्रवर्तन टीमों ने गोमती नगर, अलीगंज, मडिय़ांव व जानकीपुरम क्षेत्र में आवासीय भू-उपयोग के विपरीत अवैध रूप से किये जा रहे पांच व्यावसायिक निर्माणों को सील (seal commercial buildings) किया। प्रवर्तन जोन-एक की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह (Zonal Officer Priya Singh) ने बताया कि ऋतु व अन्य द्वारा गोमती नगर के विजयखंड में भूखंड संख्या-1/1 पर स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण पूर्व में किया गया था। जिसमें विहित न्यायालय द्वारा शमन मानचित्र को निरस्त करते हुए ध्वस्तीकरण आदेश पारित किये गए थे।

प्रिया सिंह ने बताया कि वर्तमान में प्रवर्तन टीम द्वारा किये गये स्थल निरीक्षण में पाया गया कि भवन स्वामी द्वारा लगातार निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसके चलते निर्माण को सील कर दिया गया। इसके अलावा प्रवर्तन जोन-चार में मधुलिका सिंह पत्नी हेमंत सिंह व अन्य द्वारा अलीगंज के सेक्टर-जे में भूखण्ड संख्या-बी-1/5 को भी अवैध निर्माण किए जाने पर सील कर दिया।

मडिय़ांव कीे प्रभातपुरम कालोनी में हो रहा था अवैध निर्माण

इसी तरह मडिय़ांव कीे प्रभातपुरम कालोनी में मोनिका व अन्य द्वारा लगभग 100 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध निर्माण कराया जा रहा था। मडिय़ांव में गौरभीट तिराहे पर बंधन लॉन के सामने लगभग 400 वर्गमीटर क्षेत्रफल में विशाल जायसवाल व अन्य द्वारा दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था।

अवैध निर्माण से निपटने के लिए लगातार की जाएगी सीलिंग- सहायक अभियंता

बता दें, उक्त तीनों प्रकरण में विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गए थे। जिन्हें सहायक अभियंता अनिल कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता अम्बरीश शर्मा व शिव कुमार द्वारा प्राधिकरण (LDA) पुलिस बल के सहयोग से सील कर दिया गया।

LDA की तरफ से जोन-पांच में भी हुई कार्रवाई

प्रवर्तन जोन-पांच की जोनल अधिकारी श्रद्धा चौधरी ने बताया कि संजय शर्मा, अजय शर्मा, अभिषेक कुमार, अनुपम शर्मा व अन्य द्वारा जानकीपुरम के सेक्टर-एच में भूखण्ड संख्या-2/915 पर लगभग 288 वर्गमीटर क्षेत्रफल में स्वीकृत मानचित्र के विपरीत सेटबैक को कवर्ड करते हुए बेसमेंट आदि का निर्माण व्यावसायिक उपयोग के लिए किया जा रहा था। जिसे पुलिस बल के सहयोग से प्रवर्तन टीम ने सील कर दिया।

Also Read: संपादकीय: India के प्रति China की मंशा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.