Lucknow : मासूम के सामने मां की गला रेतकर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुए हत्यारोपी

Sandesh Wahak Digital Desk : लखनऊ के चिनहट के छोटा भरवारा स्थित अर्बन स्कूल के पास शुक्रवार को दिनदहाड़े घर में घुसकर रसद विभाग कर्मी की पत्नी अनामिका (36) की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के समय अनामिका का डेढ़ साल का मासूम बेटा वहीं कुर्सी पर बैठा था।

वारदात के दौरान पति दफ्तर में थे। किरायेदार से मिली सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने घर के पास लगे सीसी कैमरे के फुटेज खंगाले तो एक संदिग्ध कैद मिला। मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर भगवानपुर निवासी आदर्श कुमार रसद विभाग में नौकरी करते हैं। जनवरी माह में ही उनका आजमगढ़ से यहां स्थानांतरण हुआ था।

किराएदार ने दी पुलिस को सूचना

यहां चिनहट के छोटा भरवारा स्थित अर्बन स्कूल के पास वह पत्नी और बेटे के साथ रह रहे थे। शुक्रवार दोपहर आदर्श आफिस में थे। इस बीच उनकी पत्नी अनामिका और बेटा घर पर था। एडीसीपी पूर्वी सैयद अली अब्बास ने बताया कि करीब दो बजे आदर्श के किराएदार अर्जुन सोनी ने उन्हें फोन कर अनामिका की हत्या की सूचना दी।

मोहल्ले वालों की मदद से पत्नी को अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने अनामिका को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही फोरेंसिक टीम, एसीपी विभूतिखंड अनिद्य विक्रम सिंह और इंस्पेक्टर चिनहट ने मौके का निरीक्षण किया। पड़ताल में पुलिस को मौके से एक चाकू मिला। एडीसीपी ने बताया कि घटनास्थल आस पास और कुछ अन्य स्थानों के कैमरे चेक किए गए। सीसी कैमरे में एक संदिग्ध व्यक्ति टोपी लगाए और पैंट-शर्ट पहने हुए अनामिका के घर जाते दिखा है।

पति आदर्श से बात की गई तो उन्होंने किसी भी रंजिश से इंकार किया है। तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। केस पर तीन टीमें बनाई गई हैं। घटना के समय मौके पर कुछ मोबाइल नंबर एक्टिव थे। उनके बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है।

अलमारी में सुरक्षित मिले जेवर और नकदी

लखनऊ। एसीपी विभूतिखंड ने बताया कि आदर्श के आने पर अलमारी खुलवाकर चेक की गई। आदर्श के मुताबिक अलमारी में 50-60 हजार रुपये की नकदी थी। वह सुरक्षित मिली है। जेवर भी सुरक्षित हैं। लूट जैसी कोई बात सामने अभी तक नहीं आयी है।

तीन दिन पहले केबल ठीक करने आए युवक पर शक

लखनऊ। पुलिस ने घटनास्थल पर पड़ताल शुरू की। जांच में पता चला कि तीन दिन पहले केबल ठीक करने के लिए एक युवक आया था। उससे कुछ विवाद भी हुआ था। केबल वाले के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। घटना के बाद से वह फरार है।

Also Read : ऑनलाइन शिक्षा के नाम पर फर्जीवाड़ा, चीनी शिक्षा कंपनी में ईडी की रेड,…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.