Lucknow News: एसपी बन पार्सल में ड्रग्स का दिया झांसा, ऐंठे 7.48 लाख

दस्तावेज जांचने के नाम पर एप कराई डाउनलोड, पीड़िता ने साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराया मुकदमा

Sandesh Wahak Digital Desk : मुंबई साइबर क्राइम टीम का एसपी बन साइबर ठगों ने एक युवती को कॉल कर फंसाया। कहा कि ताइवान भेजे जा रहे पार्सल में एमडीएमए (पार्टी ड्रग) मिला है। बुकिंग के लिए युवती के आधार कार्ड का इस्तेमाल हुआ है। इसलिए कार्रवाई की जाएगी। फिर मुसीबत से बचाने के लिए युवती के दस्तावेज के जांचने के नाम पर एक एप डाउनलोड कराई गई। साथ ही अकाउंट से करीब 7.48 लाख रुपए भी ठगों ने ट्रांसफर करा लिए। पीडिता ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर मो. मुस्लिम खान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

सरोजनीनगर के दरोगा खेड़ा निवासी सृष्टि ने बताया कि कुछ दिन पहले 771367…से कॉल आई। फोन फेडेक्स कोरियर कम्पनी कर्मी ने किया था। जिसने बताया कि ताइवान जा रहे पार्सल को सृष्टि के आधार कार्ड नम्बर से बुक कराया गया है। पार्सल में ड्रग मिला है। मुम्बई पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है। इसके बाद युवती को बयान दर्ज कराने के लिए मुम्बई आने को कहा गया।

एसपी ने खुद को अंधेरी साइबर टीम से बताया

ड्रग की बात सुन कर सृष्टि हैरान रह गई। उसने पार्सल बुकिंग नहीं कराने की बात कही। जिसके बाद कोरियर कर्मी ने युवती की बात एसपी अमित कुमार से कराई। कथित एसपी ने खुद को अंधेरी साइबर टीम से बताया। जिसने बताया कि पांच पार्सल बुकिंग के लिए सृष्टि का आधार कार्ड इस्तेमाल हुआ है। मनी लाड्रिंग का भी केस बनता है। पीड़िता के लगातार मना करने पर आरोपियों ने स्काईप एप डाउनलोड करने के लिए कहा।

जिस पर कॉल कर सृष्टि से बात की गई। कथित एसपी साइबर क्राइम ने युवती से कहा कि आपकी अकाउंट डिटेल चेक करनी पड़ेगी। जिसके बाद ही पता चल सकेगा कि आप किसी गलत गतिविधि में लिप्त नहीं है। इसके बाद सृष्टि को अकाउंट डिटेल दी गई। जिस पर सृष्टि ने 7,47,934 रुपए ट्रांसफर कर दिए। एसपी अमित का दावा था कि चेकिंग करने के बाद रुपए खाते में वापस कर दिए जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कॉल मिलाने पर आरोपियों ने फोन रिसीव नहीं किया। लाखों रुपए गवां चुकी पीडि़ता ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी, रंगदारी और आईटी एक्ट की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Also Read : Murder In Baghpat : युवक की गला दबाकर हत्या, दोस्तों ने दिया वारदात को…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.