Lucknow: मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने हेरिटेज इमारतों का किया निरीक्षण, वी-मार्ट को सील करने के दिए निर्देश

Sandesh Wahak Digital Desk: मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने कैसरबाग चौराहे से लेकर इमामबाड़ा तक सभी हेरिटेज इमारतों के रेनोवेशन व साज-सज्जा के लिए किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन हेरिटेज इमारतों में फसाड लाइटिंग का कार्य अभी बाकी है उसे जल्द पूरा करा लिया जाए।

उन्होंने हेरिटेज एरिया में एक कलर कोडिंग करने के निर्देश दिए। इसके अलावा  कैसरबाग चौराहे की रोटरी वाली रेलिंग हटाकर उसकी साइज छोटा करते हुए पत्थर की रेलिंग (हेरिटेज कलर) लगाने, झूलते तारों को हटाने के साथ ही अव्यवस्थित लगी गुमटी व दुकानों को चौराहे से हटाकर वेडिंग जोन में शिफ्ट करने को कहा।

वी-मार्ट को सील करने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त को कैसरबाग चौराहे पर वी-मार्ट द्वारा अवैध निर्माण मिलने पर वी-मार्ट को सील करने के निर्देश एलडीए के संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए जोनल अधिकारी जोन-6 संजीव गुप्ता (अधिशासी अभियंता) को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के भी निर्देश दिए। सफेद बारादरी के बगल के ड्रेन ओपेन मिलने पर तत्काल उसे ढक्कन से ढकने व साथ ही पेड़ों की कटाई-छटाई कराने के निर्देश भी दिये।

मंडलायुक्त ने अमीरुदौला लाइब्रेरी व सीनियर सिटीजन पार्क (राजाराम पार्क) में फाउंटेन, म्यूजिक, लाइटिंग नियमित रूप से संचालन करने के निर्देश दिए। गुलिस्ताइरम, दर्शन विलास कोठी के आसपास कंडम खड़ी गाड़ियों, पेड़ों की कटाई-छटाई जर्जर हालत के भवन स्ट्रक्चर को हटाने के निर्देश दिए। छतर मंजिल की झाडिय़ों की साफ -सफाई पेड़ों की लूपिंग कराए जाने के भी निर्देश दिए।

पक्का पुल के पास वेंडिंग और पार्किंग जोन स्थापित किया जाए

उन्होंने कहा कि सड़कों के बीच की डिवाइडर पीडब्ल्यूडी द्वारा डेंटिंग पेंटिंग करा लिया जाए। मंडलायुक्त ने अपर नगर आयुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि पक्का पुल के पास वेंडिंग और पार्किंग जोन स्थापित किया जाए। जिससे अव्यवस्थित खड़े ठेले व खोमचे वेंडिंग जोन में शिफ्ट करते हुए सुचारू रूप से संचालन कराया जा सके और यातायात ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित न हो।

इमामबाड़ा के सामने तांगा स्टैंड के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया की कैनोपी लगाकर तागों को व्यवस्थित किया जाए तांगा स्टैंड का बोर्ड लगाया जाए, टूरिस्ट के दृष्टिगत बेहतर कार्य किया जाना सुनिश्चित किया जाए। सिक्योरिटी, साफ-सफाई व मरम्मत के लिए एलडीए टेंडर कराके आवश्यक कार्यवाही करें। फ्रेगरेंस पार्क के सामने लगी ग्रेनाइट की साफ-सफाई व पत्थरों की पॉलिशिंग कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

Also Read: उन्नाव लोकसभा सीट: ‘बवाली बाबा’ की राह में अन्नू टंडन बन पाएंगी रोड़ा!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.