IPL Record: सबसे तेज़ 3000 रन बनाने वाले टॉप- 5 भारतीय बल्लेबाज, पंत ने सबको छोड़ा पीछे

IPL Record: इंडियन प्रीमियर लीग बल्लेबाजों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं मानी जाती है. इस लीग में बल्लेबाज़ जमकर गेंदबाज़ों की कुटाई करते हैं. विस्फोटक बल्लेबाजी से कई रिकॉर्ड भी बनते हैं. वहीं, अब ऋषभ पंत ने अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से टूर्नामेंट में 3000 रन पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ उन्होंने एमएस धोनी समेत कई दिग्गज बल्लेबाज़ों को पछाड़ दिया है. तो आइये एक नज़र डालते हैं. उन टॉप-5 भारतीय बल्लेबाजों पर जिन्होंने IPL में सबसे तेज़ 3000 रन बनाए हैं.

ऋषभ पंत

IPL Record

ऋषभ पंत आईपीएल में सबसे तेज़ 3000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं. उन्होंने गेंदों के लिहाज से सबसे तेज़ यह आंकड़ा छुआ. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने 2028 गेंदों में 3000 रनों का आंकड़ा छू लिया है.

यूसुफ पठान

IPL Record

अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए मशहूर यूसुफ पठान ने आईपीएल में खेलते हुए 2082 गेंदों में 3000 रनों का आंकड़ा छुआ था. पंत से पहले सबसे आईपीएल में सबसे तेज़ 300 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ यूसुफ पठान ही थे.

सूर्यकुमार यादव

IPL Record

बीते कुछ वक़्त से मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे सूर्यकुमार यादव ताबड़तोड़ बैटिंग के साथ-साथ अतरंगी शॉट्स लगाने के लिए भी जाने जाते हैं. सूर्या ने आईपीएल में 2130 गेंदों में 3000 रन बनाने का कारनामा किया था.

सुरेश रैना

IPL Record

मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले सुरेश ने 2135 गेंदों में टूर्नामेंट में 3000 रनों का आंकड़ा छुआ था. रैना चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अहम खिलाड़ी रहे हैं.

एमएस धोनी

IPL Record

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में खेलते हुए 2152 गेंदों में 3000 रनों का आंकड़ा छुआ था. धोनी इस सीज़न टूर्नामेंट में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ खेल रहे हैं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.