Lucknow News: रन फॉर यूनिटी में दौड़ा पूरा लखनऊ, ये बड़े चेहरे भी हुए शामिल

Sandesh Wahak Digital Desk: लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती आज मनाई जा रही है, जहाँ लखनऊ में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जा रहा है। वहीं केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाने वाले हैं।

 

Run For Unity
Run For Unity

 

वहीं इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यहां पर मौजूद सभी प्रतिभागी और उपस्थित भाइयों-बहनों आज राष्ट्रीय एकता के आधार स्तंभ लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती है। वहीं इस अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी स्मृतियों का नमन करता हूं।

 

Run For Unity UP
Run For Unity UP

 

आगे उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं, 1947 में जब देश आजाद हुआ था तो स्वतंत्र भारत में अलग-अलग रियासतों को भारत गणराज्य का हिस्सा बनने के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल ने योगदान दिया। 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को सम्मान देते हुए 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस बनाने का काम किया। आज एक साथ इस दौड़ में सभी शामिल हुए हैं। वहीं राजभवन परिसर के मुख्य भवन से सुबह रन फॉर यूनिटी रैली को रवाना किया जा रहा है।

जिसमें छात्र, युवा और एथलीट सहित बड़ी संख्या में लोग भाग ले रहे हैं। बता दें यह रैली हजरतगंज में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा से शुरू होकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खत्म होगी। इस दौरान इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत कई पदाधिकारी और नेता शामिल हुए हैं।

Also Read: UP News: अभिनेत्री जयाप्रदा के खिलाफ जारी हुआ वारंट, इस मामले में हुई कार्यवाही

Get real time updates directly on you device, subscribe now.