दहशत में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी, जताई हत्या की आशंका

Sandesh Wahak Digital Desk : जिस मुख्तार का नाम सुनकर लोग दहशत में आ जाया करते थे। आज वही माफिया डॉन मुख्तार अंसारी हत्या की आशंका से भयभीत है। यह बात सुनने में भले ही अटपटी लगे लेकिन प्रदेश की जेलों में बंद खुंखार अपराधियों और पुलिस की अभिरक्षा में होने वाली हत्याओं से माफिया डॉन का भयभीत होना स्वाभाविक है।

बांदा जेल में बंद मुख्तार ने जेल के एक सिपाही से खतरे की आशंका जताई है। पिछले सप्ताह पेशी के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि सोनभद्र जेल से एक सिपाही को उनकी हत्या के लिए बांदा जेल में तैनात किया गया है। उधर जेल अफसरों का कहना है कि बांदा जेल में माफिया डॉन की हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष-2005 में केंद्रीय कारागार वाराणसी में बंद अपराधी अनुराग त्रिपाठी उर्फ अन्नू की हत्या कर दी गई थी। अन्नू को मुख्तार को करीबी बताया जाता रहा है। इसी प्रकार वर्ष-2015 में मुरादाबाद जेल में बंद शातिर अपराधी योगेंद्र सिंह उर्फ भूरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर की बागपत जेल में गोली मारकर हत्या

यही नहीं 9 जुलाई 2018 को मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में गोली मारकर हत्या कर दी गई। माफिया मुन्ना बजरंगी की हत्या का मामला काफी सुर्खियों में रहा है। मुन्ना बजरंगी को हत्या के एक दिन पूर्व ही प्रदेश की झांसी मंडलीय कारागार से बागपत जेल स्थानांतरित किया गया था। जेल में दाखिल होने के अगले की दिन अल सुबह जेल में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।

इसी प्रकार 14 मई 2021 को प्रदेश की चित्रकूट जेल में मुख्तार के करीबी कहे जाने वाले मेराजुद्दीन और मुकीम काला की जेल में ही बंद शातिर अपराधी अंशु दीक्षित ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं दो खुंखार अपराधियों की हत्या के बाद पुलिस ने अंशु दीक्षित को भी जेल में ढेर कर दिया। इसी प्रकार 15 अप्रैल 2023 को केंद्रीय कारागार नैनी में बंद माफिया अतीक अहमद और बरेली जिला जेल में बंद अशरफ अहमद की पुलिस रिमांड के दौरान बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

अदालत परिसर में हुई थी जीवा की हत्या

इसी प्रकार जुलाई 2023 में ही राजधानी की लखनऊ जेल में बंद मुख्तार के शूटर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की पेशी के दौरान अदालत परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। जेल मं बंद इन खुंखार अपराधियों की हत्याओं से माफिया डॉन मुख्तार अंसारी भी दहशत में है।

बांदा की मंडलीय कारागार में बंद मुख्तार अंसारी ने वीडियो कॉन्फसिंग से पेशी में शामिल होने पर न्यायालय हत्या होने की आशंका व्यक्त करते हुए सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। माफिया डॉन ने शंका जताई है कि सोनभद्र जेल से एक सुरक्षाकर्मी को बांदा जेल में पर तैनात गया है। जोकि उसकी हत्या कर सकता है। मुख्तार के इस आरोप से जेल महकमें के अधिकारियों में खलबली मची हुई है।

जेल में गतिविधियों पर रखी जा रही पैनी नजर

जेल में बंद बाहुबली माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की सुरक्षा और हत्या की आशंका के संबंध में जब जेल मुख्यालय डीआईजी अरविंद कुमार सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि बांदा जेल में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए है। जेल में प्रत्येक व्यक्ति की गतिविधियों पर नजर रखने की सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जा रही है।

सिपाही की तैनाती के सवाल पर उनका कहना है कि बांदा जेल में रोटेशन पर ड्युटी लगाई जाती है। इसके अलावा उन्होंने इसे सुरक्षा का मामला बताते हुए और कोई भी टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया। इससे पूर्व प्रमुख सचिव/महानिदेशक कारागार राजेश कुमार सिंह से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन ही नहीं उठा।

Also Read : जल्द ही 3 दिवसीय लखनऊ दौरे पर आएंगे मोहन भागवत, इन मुद्दों पर सरकार और पार्टी से कर सकते हैं चर्चा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.