Mahadev Betting App Case: ईडी ने 14 आरोपियों के खिलाफ स्पेशल कोर्ट में दायर की चार्जशीट

Mahadev Betting App Case: महादेव ऐप ऑनलाइन सट्टे के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को रायपुर की विशेष कोर्ट (Raipur Special Court) में चालान पेश किया. 8,887 पन्नों के इस चालान में ऐप संचालक सौरभ चंद्राकर (Saurabh Chandrakar), रवि उप्पल (Ravi Uppal) समेत कुल 14 आरोपियों का नाम शामिल है.

जांच में 6 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है. 41 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी की सीज की गई है. इस मामले में अगली सुनवाई 25 नवंबर, 2023 को विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में होगी.

Mahadev Betting App Case on Raipur Special Court

ईडी के अधिवक्ता सौरभ पांडेय ने बताया कि आरोपितों में न्यायिक रिमांड पर रायपुर सेंट्रल जेल में पिछले करीब दो महीने से बंद सस्पेंड एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, सुनील दम्मानी, सतीश चंद्राकर, अनिल दम्मानी के साथ ही फरार सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल, विशाल आहूजा, नीरज आहूजा, विकास छाबड़िया, सृजन एसोसिएट के संचालक पूनाराम वर्मा और शिवकुमार वर्मा, यशोदा वर्मा, पवन नत्थानी के साथ पृथक से पूनाराम और शिवकुमार वर्मा का नाम शामिल है.

ईडी के अधिकारियों ने महादेव ऐप सट्टेबाजी के करोड़ों रुपये प्रापर्टी में निवेश करने की आशंका पर रजिस्ट्री कार्यालय के जिला पंजीयक से जेल में बंद हवाला कारोबारी सुनील और अनिल दम्मानी के साथ सस्पेंड एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, रूप कुमार वर्मा समेत 12 लोगों की 68 संपत्तियों की जानकारी की मांग की है.

 

Mahadev Betting App Case
Mahadev Betting App Case

 

जानकारी के मुताबिक, ईडी की जांच में यह साफ हुआ है कि महादेव ऐप सट्टेबाजी के खेल में करोड़ों बटोरने वाले आरोपियों ने रायपुर, अभनपुर, मंदिर हसौद, नवा रायपुर, बिलासपुर रोड समेत आसपास के इलाकों में कई जमीन, मकान खरीदे हैं.

इसके बाद ईडी के अधिकारियों ने जिला पंजीयक को पत्र लिखकर जल्द से जल्द पूरी संपत्तियों के कागजात उपलब्ध कराने को कहा है. बता दें कि ईडी ने महादेव एप सट्टेबाजी में मनी लांड्रिंग का पर्दाफाश किया था. इस मामले में उसके बाद से लगातार कार्रवाई की जा रही है.

 

Also Read: Mahadev App Case: ईडी का बड़ा खुलासा, सौरभ चंद्राकर का D कंपनी से कनेक्शन, ISI के समर्थन से करोड़ों का निवेश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.