Pakistani Stars अब भारतीय फिल्मों में कर सकेंगे काम, कोर्ट ने दिया अहम फैसला

Pakistani Stars In Bollywood: बॉलीवुड फिल्मों में कई पाकिस्तानी स्टार्स (Pakistani Stars) काम करते नजर आ चुके हैं, वहीं भारत में पाकिस्तानी सितारों को उनके काम के लिए काफी प्यार भी मिला है। जहाँ इस लिस्ट में माहिरा खान, फवाद खान और अली जफर सहित कई पाकिस्तानी स्टार्स का नाम भी शामिल हैं, वहीं भारत में पाकिस्तानी सितारों पर बैन लगा हुआ था पर हाल ही में इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट में जो याचिका पाकिस्तानी स्टार्स को बॉलीवुड फिल्मों में बैन करने के लिए लगायी गयी थी।

 

अब उस याचिका को खारिज कर दिया गया है, जहाँ अब पाकिस्तानी आर्टिस्ट भारतीय फिल्मों और वेबसीरीज में काम कर सकेंगे। बता दें साल 2016 में उरी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी आर्टिस्ट का बॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीज में काम करने पर बैन लगा दिया गया था।

वहीं अब हाल ही में बॉम्बे हाई कोर्ट में एक सिनेवर्कर की पाकिस्तानी आर्टिस्टों पर बैन लगाने की मांग पर सुनवाई हुई। इस पेटिशन में भारतीय स्टार्स के पाकिस्तानी स्टार्स (Pakistani Stars) के साथ काम न करने को लेकर अपील की गई थी, अब इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने चौकाने वाला फैसला सुनाया है। बता दें बॉम्बे हाईकोर्ट में इस याचिका की सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति सुनील बी शुक्रे और फिरदोश पी पूनीवाला ने याचिका को खारिज कर दिया है।

जहाँ लाइव लॉ ने कोर्ट के हवाले से सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस मामले की जानकारी लोगों को दी है। सोशल मीडिया पर ये भी कहा जा रहा है कि अगर पाकिस्तानी क्रिकेटर भारत की धरती पर क्रिकेट खेल सकते हैं तो पाकिस्तानी स्टार्स बॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीज में काम क्यों नहीं कर सकते हैं।

Also Read: Ganapath Vs Yaariyan 2: दोनों फिल्मों का निकला दम, बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन यह है हाल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.