इंटरनेशनल मार्केट पर फोकस करने वाली है Mahindra, लाएगी 40 नए ट्रैक्टर

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) लिमिटेड फिलहाल अपने ट्रैक्टर डिविजन पर फोकस कर रहा है।

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) लिमिटेड फिलहाल अपने ट्रैक्टर डिविजन पर फोकस कर रहा है। कंपनी OJA ब्रांड के तहत अपने ट्रैक्टर डिविजन में 40 नए ट्रैक्टर जोड़ने वाली है। ये ट्रैक्टर लाइटवेट ग्लोबल प्लैटफॉर्म पर बिल्ट है। Mahindra OJA ट्रैक्टर घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों ही मार्केट पर फोकस करेंगे। इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो अमेरिका, जापान और साउथ ईस्ट एशिया जैसे मार्केट्स शामिल होंगे। महिंद्रा की OJA रेंज तेलंगाना के जहीराबाद ट्रैक्टर फैसिलिटी में तैयार हो रही है। इस फैसिलिटी में कंपनी Yuvo और Jivo ट्रैक्टर बनाती है।

ध्यान देने वाली बात ये है कि फिलहाल कंपनी के पास 4 सब ट्रैक्टर प्लेटफॉर्म है। इसमें सब कॉम्पैक्ट, कॉम्पैक्ट, स्मॉल यूटिलिटी और लार्ज यूटिलिटी शामिल है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ट्रैक्टरों की नई फ्टूचर रेडी रेंज को ग्लोबल ट्रैक्टर प्रोग्राम, K2 के तहत मित्सुबिशी महिंद्रा एग्रीकल्चर मशीनरी, जापान और महिंद्रा रिसर्च वैली, महिंद्रा के ऑटो और फार्म क्षेत्र के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर की इंजीनियरिंग टीमों द्वारा संयुक्त प्रयास से तैयार किया गया है।

आपको बता दें, 3 दशकों से अधिक समय से, महिंद्रा ट्रैक्टर (Mahindra Tractor) भारत का नंबर 1 ट्रैक्टर ब्रांड है और दुनिया का सबसे बड़ा ट्रैक्टर निर्माता है। 40 से अधिक देशों में उपस्थिति के साथ, महिंद्रा (Mahindra) ने अपनी गुणवत्ता के दम पर डेमिंग पुरस्कार और जापानी गुणवत्ता पदक जीतने वाला दुनिया का एकमात्र ट्रैक्टर ब्रांड है।

Also Read: रेपो दर में वृद्धि पर रोक लगी, डॉलर के मुकाबले रुपये में दो…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.